लखनऊ. उत्तर प्रदेश (UP) में पूर्ण लॉक डाउन (Lockdown) के 11वें दिन कोरोना पॉजिटिव (COVID-19 Positive) मामलों ने 24 जिलों (24 Districts) को अपनी जद में ले लिया है. शनिवार सुबह तक उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 200 के पार पहुंच गई है. ताजा स्थिति ये है कि कि प्रदेश में 219 मामले अब तक सामने आ चुके हैं. कल शाम तक कोरोना पॉजिटिव की संख्या 174 थी. कल देर शाम से अब तक उत्तर प्रदेश में 45 से ज़्यादा नए केस मिले हैं. आज आगरा में 25, महराजगंज में 6, नोएडा 5, बस्ती में 4 नए केस मिले हैं. वहीं वाराणसी में कल देर रात 3 केस, बांदा में 1 नए केस मिले थे.
इस समय उत्तर प्रदेश के नोएडा में सबसे ज्यादा 55 केस, आगरा में 45, मेरठ 25, सहारनपुर 13, लखनऊ 10, गाजियाबाद 10, कानपुर 7, बरेली 6, शामली 6, बस्ती 5, आजमगढ़ 4, फिरोजाबाद 4, बुलंदशहर 3, प्रतापगढ़ 2, पीलीभीत 2 वाराणसी 3 कोरोना पॉजिटिव केस हैं. वहीं जौनपुर, बांदा, बागपत, हापुड़, गाजीपुर, हरदोई, शाहजहांपुर, मुरादाबाद और लखीमपुर खीरी में 1-1 केस कोरोना पॉजिटिव हैं. यूपी में अब कोरोना से 25 जिले प्रभावित हो गए हैं. जैसे छोटे जिलों में कोरोना पॉजिटिव पहुंचने से चुनौती बढ़ गई है.
इसमें सबसे ज्यादा मामले तबलीगी जमातियों से संबंधित बताए जा रहे हैं. जमातियों को तलाशने में एलआईयू और इंटेलीजेंस भी लगी है. छोटे जिलों में कोरोना पॉजिटिव मामले मिलने के बाद सतर्कता बढ़ा दी गई है. फिलहाल प्रदेश में लॉक डाउन का सख़्ती से पालन करवाने के निर्देश दिया गया है. बाईक पर एक और कार में दो लोग ही चल पाएंगे.
शुक्रवार शाम को था 174 का आंकड़ा
बता दें शुक्रवार शाम को स्वास्थ्य सेवा निदेशालय की ओर से जारी बुलेटिन में कहा गया कि अब तक कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़कर 174 हो गई है. बुलेटिन के मुताबिक सबसे अधिक 50 मामले गौतमबुद्ध नगर के हैं. मेरठ में 25, आगरा में 19, सहारनपुर में 12, लखनऊ और गाजियाबाद में दस-दस, बरेली में छह, बस्ती में पांच, आजमगढ़ और फिरोजाबाद में चार-चार, बुलंदशहर, शामली और जौनपुर में तीन तीन, पीलीभीत, वाराणसी और प्रतापगढ़ में दो दो तथा लखीमपुर खीरी, मुरादाबाद, बागपत, हापुड़, गाजीपुर, हरदोई और शाहजहांपुर में एक-एक मामला सामने आया है. बुलेटिन में बताया गया कि 19 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं.
इनपुट: अलाउद्दीन
ये भी पढ़ें:
मायावती की बीएसपी विधायकों से मदद की अपील, सीएम योगी ने कहा- धन्यवाद
CM योगी का फरमान- भोजन पहुंचने में हुई देरी तो तय करूंगा DM की जिम्मेदारी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Agra news, Corona positive, Coronavirus in India, Lockdown. Covid 19, Lucknow news, Uttarpradesh news
FIRST PUBLISHED : April 04, 2020, 13:22 IST