ललितपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh News) के ललितपुर (Lalitpur News) में दबंगई का एक हैवनियत भरा चेहरा सामने आया है. ललितपुर के मैलार गांव में कुछ दबंगों ने एक महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी. गोबर फेंकने गई महिला को दबंगों ने न केवल बुरी नियत से पकड़ा, बल्कि उसकी सरेआम पिटाई कर दी. हालांकि, इस घटना को किसी ने अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया, जिससे पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है. आश्चर्य की बात तो यह है कि इतना सबकुछ होने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की है.
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है. बताया गया है कि पुलिस चौकी राजघाट अंतर्गत ग्राम मैलार निवासी रानी देवी जब घर से बाहर गोबर फेकने के लिए जा रही थी, तभी गांव के ही निवासी दातार और उसके साथियों ने महिला को न केवल बुरी नियत से पकड़ा, बल्कि विरोध करने पर उसकी पिटाई भी कर दी. पिटाई के दौरान चीखने चिल्लाने पर मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो भी बना लिया.
आरोप है कि दातार क्योंकि होमगार्ड है, इसलिए पुलिस इस मामले में कार्यवाई नहीं कर रही है. पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर एक्शन की गुहार लगाई है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे धक्का देकर महिला को गिरा दिया जाता है और उसे बुरी तरह से पीटा जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Crime News, Uttar pradesh news