रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. क्या आप देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग का दर्शन करना चाहते हैं. लेकिन किसी कारणों से आप इन अलग-अलग राज्यों में जाकर दर्शन नहीं कर पा रहे हैं. तो आपको परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है.
अगर आप लखनऊ में हैं या लखनऊ के आसपास कहीं पर भी हैं, तो आप लखनऊ के सदर में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंग शिवालय धाम में आकर एक ही छत के नीचे 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर सकते हैं. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां पर सभी 12 ज्योतिर्लिंग को वही स्वरूप वही आकार दिया गया है जो असली ज्योतिर्लिंग का है.
साल 2014 में इस मंदिर का हुआ निर्माण
यूं तो यह मंदिर बहुत ज्यादा पुराना नहीं है, वर्ष 2014 में ही इसका निर्माण हुआ है. लेकिन एक ही छत के नीचे सभी ज्योतिर्लिंग के दर्शन होने की वजह से इसकी मान्यता काफी अधिक है. बड़ी संख्या में लोग यहां पर आते हैं पूजा अर्चना करते हैं. भक्त विनोद सिंघल ने बताया कि कई बार बुजुर्गों को अलग-अलग हिस्सों में बने हुए ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के लिए जाने में दिक्कत होती है.
महादेव के 12 स्वरूपों का दर्शन
बहुत ही खुशनसीब होते हैं वह लोग जो इनका दर्शन एक ही जीवन में कर लेते हैं. इस मंदिर के बनने के बाद से लोगों के लिए आसान हो गया है कि वह एक साथ 12 ज्योतिर्लिंग का दर्शन कर सकते हैं. श्रद्धा सच्ची होनी चाहिए तो आपको इस मंदिर में भी महादेव के 12 स्वरूपों का दर्शन होगा. वहीं भक्त शालिनी ने बताया कि जबसे यह मंदिर बना है. वह तब से यहां पर आ रही हैं और यहां पर आकर उन्हें बहुत सुकून मिलता है. उनका पूरा परिवार यहां पर आकर पूजा करता है. इस मंदिर को स्वर्गीय लाला छेदी लाल अग्रवाल ट्रस्ट द्वारा स्थापित किया गया है.
यह जरूर जानें
यह मंदिर 3 हिस्सों में बनी हुई है. नीचे तल पर सिद्ध महादेव मंदिर है जो कि बेहद प्राचीन है. मंदिर के अंदर शिवलिंग के पास ही नल लगा हुआ है. जिसे शुद्ध जल लेकर आप जितनी बार चाहें उतनी बार जल शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं. प्रथम तल पर 12 ज्योतिर्लिंग है. इसके ऊपर महंत और पुजारी रहते हैं. यह मंदिर सुबह पांच बजे खुलता है. दोपहर 12 बजे बंद हो जाता है. फिर शाम को चार बजे खुलता है और रात के दस बजे बंद होता है. यहां पर ऑनलाइन आरती की व्यवस्था भी नहीं है. आरती सुबह पांच बजे और रात में आठ बजे होती है. महादेव के अलावा यहां पर राधा कृष्ण, नौ ग्रह और राम दरबार के अलावा लक्ष्मीनारायण और बजरंगबली भी स्थापित है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Hindu Temple