होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /पाताल से भी खोज लाएंगे उमेश पाल के हत्यारों को... जानें अतीक की गाड़ी पलटने के आरोपों पर क्या कहा डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने

पाताल से भी खोज लाएंगे उमेश पाल के हत्यारों को... जानें अतीक की गाड़ी पलटने के आरोपों पर क्या कहा डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने

Lucknow Adhiveshan: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उमेश पाल के हत्यारों को लेकर कही बड़ी बात

Lucknow Adhiveshan: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने उमेश पाल के हत्यारों को लेकर कही बड़ी बात

Brajesh Pathak in Lucknow Adhiveshan: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर लखनऊ अधिवेशन कार्यक्रम में यू ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

आरोपी अगर पाताल के नीचे भी होंगे तो वहां से घसीट कर लायेंगे
ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज बदमाशों में खौफ है, माफियाओं में डर है

लखनऊ. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर लखनऊ अधिवेशन कार्यक्रम में यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कानून-व्यवस्था, बुलडोजर एक्शन, विकास और अतीक अहमद समेत अन्य माफियाओं पर हो रही कार्रवाई को लेकर खुलकर अपनी बात कही. ब्रजेश पाठक ने उमेश पाल हत्याकांड पर कहा कि प्रयागराज में जो हुआ दिनदहाड़े हुआ, सटा कर गोली मारी गयी, आरोपी अगर पाताल के नीचे भी होंगे तो वहां से घसीट कर लायेंगे.

अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज शिफ्ट करने पर अखिलेश यादव के गाड़ी पलटने वाले बयान परब्रजेश पाठक ने कहा कि 2017 से पहले यूपी माफिया और भ्रष्टाचार की गिरफ्त में था. आज हम इन्वेस्टमेंट में नंबर 1 की तरफ बढ़ रहे हैं. यदि कोई क्राइम हुआ है, कोर्ट में पेश होने की कारवाई चल रही है तो मुझे या विपक्षी दलों को क्या मतलब? अगर हम किसी अपराधी की डे टू डे मॉनिटरिंग कर रहे हैं तो क्या आपका कोई व्यक्तिगत हित है? क्या किसी अपराधी के प्रति आपका ये प्यार जनता देख नहीं रही. उस अपराधी को MLA किसने बनाया? मुकुट किसने पहनाया? इन्हीं लोगों ने और आज कानून अपना काम कर रहा है. कोई नया कानून हमने नहीं बनाया है. हम जो भी करवाई कर रहे हैं विधि सम्मत है.

अब किसी गुंडे माफिया की नहीं चलने देंगे
ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज बदमाशों में खौफ है. माफियाओं में डर है. आप जनता में किसी से भी पूछिए कि यूपी सरकार की कार्रवाई सही है या गलत वो आपको बता देगा. उत्तर प्रदेश में किसी भी गुंडे, माफिया या मवाली की नहीं चलेगी चाहे वह किसी भी धर्म का हो. सरकार साख से चलती है, इकबाल से चलती है. हमारे मुख्यमंत्री जी का प्रताप बहुत तेज है. आज अपराधी के सिहरन होती है. कानून के अंतिम रास्ते तक हर अपराधी को जरूर पहुंचाया जाएगा और जल्द पहुंचाया जाएगा.

आपके शहर से (लखनऊ)

Tags: Deputy CM Brajesh Pathak, Lucknow news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें