कोरोना (COVID-19) पर लगाम लगाने के लिए यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी (DGP HC Awasthi) ने बॉर्डर एरिया जिलों के पुलिस अधिकारियों को अहम निर्देश जारी किए हैं. इनमें कहा गया है कि यूपी के जिन जिलों के बॉर्डर अन्य राज्यों से लगते हैं, वहां पर दूसरे प्रदेशों से आने वाले हर ट्रॉलर और कंटेनर की सघन चेकिंग की जाएगी. कोरोना की रोकथाम के चलते ये निर्देश दिए गए हैं ताकि अन्य प्रदेशों से कोई भी व्यक्ति नियम विरुद्ध तरीके से उत्तर प्रदेश में दाखिल न हो सके.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ऐसी सूचना मिल रही थी कि बड़े वाहन जैसे ट्रॉलर, कंटेनर में छिपकर कुछ लोग अन्य राज्यों से यूपी में दाखिल हो रहे हैं. डीजीपी के निर्देशों के मुताबिक यूपी में दाखिल होने वाले हर ट्रॉलर और कंटेनर की चेकिंग की जाएगी. यदि इसमें कोई भी छुपा हुआ व्यक्ति पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई के साथ-साथ फौरन क्वारेंटाइन किया जाएगा.
वहीं ऐसे वाहनों के ड्राइवर के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. अन्य राज्यों में बसे उत्तर प्रदेश में कामगारों के चोरी छिपे यूपी में दाखिल होने की जानकारी बीते कई दिनों से मिल रही थी. हालांकि यूपी सरकार अब अन्य प्रदेशों में काम कर रहे यूपी के लोगों को लाने की तैयारी कर रही है.
उधर दूसरी तरफ लॉकडाउन के दौरान अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों की घर वापसी के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए हैं. शुक्रवार को टीम-11 के साथ हुई बैठक में मुख्यमंत्री ने अन्य राज्यों में फंसे मजदूरों व उनके परिवार को वापस लाने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अलग-राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर इसका पूरा रोडमैप बनाकर तीन दिन में उनके समक्ष पेश किया जाए. बता दें लॉकडाउन के दौरान अभी तक पांच लाख मजदूर यूपी में आ चुके हैं. एक अनुमान के मुताबिक देश के अलग-अलग राज्यों में अभी भी 10 लाख मजदूर फंसे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 25, 2020, 13:11 IST