लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लोगों को पेट्रोल-डीजल के दामों पर हो रही बढ़ोतरी से शुक्रवार को और राहत मिली है. तीन नवंबर से लेकर 5 नवंबर तक पेट्रोल के दाम पर 11.68 रुपये और डीजल के दाम में 12.11 रुपये प्रतिलीटर घटे हैं. केंद्र सरकार ने दिवाली से पहले पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी 5 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर घटाने का फैसला किया था. केन्द्र सरकार के लोगों को दिए गए दिवाली तोहफे पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने बढ़ोतरी करते हुए पेट्रोल पर 7 रुपए और डीजल पर 2 रुपए वैट घटाने का फैसला किया था, जो पूरे यूपी में आज यानी शुक्रवार से लागू हुआ है. शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 95.28 और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है. दिवाली के दिन लखनऊ में पेट्रोल 101.05 और डीजल 87.09 रुपये के रेट से बिक रहा था.
केन्द्र सरकार के तीन नवंबर को पेट्रोल से 5 रुपये रुपये सर्विस टैक्स की कटौती करने पर लखनऊ में गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 106.96 से घटकर 101.05 पर आ गई थी. वहीं डीजल तीन नवंबर को 98.91 रुपये प्रतिलीटर था जो गुरुवार को 87.09 रुपये प्रतिलीटर हो गया. यूपी सरकार के पेट्रोल पर 7 रुपए और डीजल पर 2 रुपए वैट घटा दिया है. इसके बाद लखनऊ में शुक्रवार यानी आज पेट्रोल के दाम 95.28 और डीजल 86.80 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
Dengue Updates : मेरठ में मिले 22 नए केस, एक्टिव केसों की संख्या हुई 294
हर सुबह तय होता हैं रेट
दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं. इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं.
SMS से जानिए पेट्रोल-डीजल का रेट
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है. इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Yogi, Diesel Petrol New Rate Today, Diesel Petrol Price Reduced, Lucknow news, Petrol Pump, UP news, Yogi government, लखनऊ