योगी से मिली 'द कश्मीर फाइल्स' की टीम.
लखनऊ. कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) पर हुए अत्याचार और पलायन पर बनी बॉलीवुड फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है. कई राज्यों में इसे टैक्स फ्री कर दिया गया है. फिल्म को लेकर समर्थन और विरोध में आवजें भी उठ रही हैं. इसी बीच द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक और उनकी टीम के सदस्यों ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. सीएम योगी फिल्म की तारीफ करते हुए पूरी टीम को बधाई दी है.
राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री, निर्माता पल्लवी जोशी और फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले अभिनेता अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. योगी आदित्यनाथ ने इस मुलाकात की एक तस्वीर टैग करते हुए ट्वीट किया ‘फिल्म द कश्मीर फाइल्स मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है. निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा. ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं.’
BJP MLA पंकज गुप्ता का जनता को बड़ा तोहफा, The Kashmir Files फ्री दिखाने का ऐलान, यहां मिलेगा टोकन
फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने बाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस मुलाकात के बारे में बताया कि ‘हम मुख्यमंत्री से किसी मुद्दे पर बात करने नहीं गए थे. उन्होंने हमें यहां आमंत्रित किया था. वह भी जीत कर आए हैं. शिष्टाचार यही होता है कि लोग एक दूसरे से मिलते हैं. एक दूसरे को मिठाई खिलाते हैं. मुख्यमंत्री ने हमें मिठाई खिलाई. हमने उन्हें बधाई दी.’
गौरतलब है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर आतंकवादियों द्वारा किए गए अत्याचारों को दर्शाया गया है. इस फिल्म को उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में मनोरंजन कर से मुक्त किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म की तारीफ कर चुके हैं. पूरे देश में ही इस फिल्म को लेकर खासी चर्चा है. कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Lucknow news, The Kashmir Files, UP news, Vivek Agnihotri, Yogi Adityananth
6 धनी बाबा, करोड़ों की संपत्ति के हैं मालिक, नेट वर्थ में बाबा रामदेव और श्री श्री रविशंकर से बहुत आगे है यह साधु
दुनिया की सबसे खूबसूरत क्रिकेटर ने जब सरेआम कबूला- 'हां! मैं लेस्बियन हूं', धोनी का तोड़ चुकी हैं रिकॉर्ड
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल विजडन टीम की घोषणा, ऋषभ पंत को मिली जगह, जसप्रीत बुमराह भी शामिल