होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP में हापुड़, बलिया सहित 7 जिलों में नए DM, 3 सीनियर IAS केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए इम्पैनल, देखें पूरी लिस्ट

UP में हापुड़, बलिया सहित 7 जिलों में नए DM, 3 सीनियर IAS केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए इम्पैनल, देखें पूरी लिस्ट

यूपी सरकार के पोर्टल पर करीब 2 करोड़ 85 लाख शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं.

यूपी सरकार के पोर्टल पर करीब 2 करोड़ 85 लाख शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं.

Lucknow: उत्तर प्रदेश में 7 जिलों को नए डीएम मिल गए हैं, इनमें संभल, बलिया, एटा, जालौन, अंबेडकर नगर, हापुड़ और भदोही जि ...अधिक पढ़ें

    लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने गुरुवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया. इसमें 7 जिलों में नए डीएम के साथ कई अफसर ट्रांसफर (IAS Transfer) किए. जिन जिलों में डीएम बदले गए हैं, उनमें संभल, बलिया, एटा, जालौन, अंबेडकर नगर, हापुड़ और भदोही जिले शामिल हैं. इनके अलावा संजय आर भूसरेड्डी सहित तीन सीनियर आईएएस अफसर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए इम्पैनल हो गए हैं. जबकि आईपीएस अखिल कुमार और भानु भास्कर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौट आए हैं.

    संजीव रंजन होंगे संभल के डीएम

    ट्रांसफर लिस्ट के अनुसार विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन प्रियंका निरंजन का जालौन का डीएम बनाया गया है. वहीं गोरखपुर विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे अनुज सिंह अब हापुड़ के डीएम होंगे. विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा आरिका अखौर भदोही की डीएम, जबकि गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकारण के सीईओ संजीव रंजन संभल के डीएम होंगे. इनके अलावा ग्रटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारण के परियोजना प्रशासक सैमुअल पॉल एन को अंबेडकरनगर, जबकि हापुड़ की डीएम अदिति सिंह को बलिया का डीएम बनाय गया है. इनके अलावा अभी तक नई दिल्ली में तैनात अपर स्थानिक आयुक्त विभा चहल को एटा का डीएम बनाया गया है.

    आपके शहर से (लखनऊ)

    शशि प्रकाश गोयल, संजय भूसरेड्डी और देवेश चतुर्वेदी इम्पैनल

    उधर मुख्यमंत्री योगी के अपर मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल, 1989 बैच के अधिकारी देवेश चतुर्वेदी और संजय आर भूसरेड्डी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए इम्पैनल हो गए हैं. देवेश चतुर्वेदी इस समय अपर मुख्य सचिव, कृषि और संजय भूसरेड्डी अपर मुख्य सचिव गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग के पद पर तैनात हैं.

    वहीं यूपी कैडी के आईपीएस अखिल कुमार और भानु भास्कर केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौट आए हैं. एडीजी अखिल कुमार और एडीजी भानु भास्कर ने डीजीपी मुख्यायल में उपस्थिति दर्ज करा दी है.

    ट्रांसफर लिस्ट

    प्रियंका निरंजन (विशेष सचिव, सिंचाई एवं जल संसाधन)- डीएम, जालौन

    अनुज सिंह (गोरखपुर विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष)- डीएम, हापुड़

    आरिका अखौर (विशेष सचिव माध्यमिक, शिक्षा)- डीएम, भदोही

    संजीव रंजन ( सीईओ, गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकारण)- डीएम, संभल

    सैमुअल पॉल एन (परियोजना प्रशासक, ग्रेटर शारदा सहायक समादेश क्षेत्र विकास प्राधिकारण)- डीएम अंबेडकर नगर

    अदिति सिंह (डीएम, हापुड़)- डीएम, बलिया

    विभा चहल (अपर स्थानिक आयुक्त, नई दिल्ली)- डीएम एटा.

    इनपुट: अजीत सिंह

    Tags: Lucknow News Update, Transfer, UP news updates, Uttarpradesh news, Yogi government

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें