सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में लड़कियों की सुरक्षा को लेकर की टिप्पणी.
लखनऊ. न्यूज़18 के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि आम जनमानस कब अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला का दर्शन कर सकता है. एक सवाल के जवाब में कि कब निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और रामलला गर्भगृह में विराजेंगे? इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य वृहद् ही तेज गति से आगे बढ़ रहा है.
क्या 1 जनवरी 2024 के बाद श्रद्धालु नए मंदिर में रामलला के दर्शन करेंगे? इस सवाल के जवाब में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज18 इंडिया से खास बातचीत में कहा कि मंदिर निर्माण समय बद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा है. कार्य समय से पूरा होगा. रामलला समय से अपने मंदिर में विराजमान भी होंगे. यह देश के लिए, दुनिया के लिए एक बहुत गौरव का दिन होगा जिस दिन रामलला सैकड़ों वर्षों के बाद अपने मंदिर में विराजमान होंगे.
अयोध्या में राम मंदिर और काशी, मथुरा पर बजे का स्टैंड क्या रहेगा? इस सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी में काशी विश्वनाथ धाम बन गया है. आज काशी पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. प्रधानमंत्री मोदी जी खुद संसद में काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं. मथुरा में ब्रज तीर्थ विकास परिषद विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही है. वहां के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण करते हुए उसके भौतिक विकास के लिए सरकार काम कर रही है. हम विंध्य कॉरिडोर भी बना रहे हैं, नैमीशारण्य में भी विकास हो रहा है. सभी काम अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहे हैं. जन भावनाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CM Yogi Adityanath, Lucknow news
5 बैटर जिन्होंने IPL में लगाए हैं सबसे ज्यादा छक्के, लिस्ट में 2 भारतीय भी शामिल, देखें कौन-कितने नंबर पर?
गिरती आबादी से चिंता में आया ये देश, बच्चे पैदा करने के लिए सरकार देगी पैसा, कपल को मिलेगी ज्यादा छुट्टी
5 हरे रंग के जूस गर्मी में रखेंगे हेल्दी और फिट, पोषक तत्वों का हैं खज़ाना, बीमारियां रहेंगी कोसों दूर