यूपी की राजधानी समेत कई जिलों में सुबह कोहरा छा रहा है.
रिपोर्ट – अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. धीरे-धीरे सर्दी का सितम बढ़ता जा रहा है. मंगलवार की सुबह घने कोहरे की वजह से सड़कों पर लोगों को दिक्कत हुई. खास तौर पर लखनऊ के कैंट एरिया, पीजीआई एरिया और कुकरैल के आसपास रहने वाले ज्यादातर लोगों को कोहरे की वजह से कुछ नजर न आने से दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लखनऊ के मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.
सुबह 11 बजे के बाद हल्की धूप खिलेगी जिससे तापमान थोड़ा चढ़ेगा. करीब 16 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. इसके बाद शाम को 7 बजे के बाद फिर एक बार तापमान तेजी से गिरेगा और करीब 9 डिग्री सेल्सियस तक जाएगा. उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों की बात करें तो ज्यादातर जिलों में 11 डिग्री सेल्सियस से लेकर 7 डिग्री सेल्सियस तक तापमान जाएगा.
मौसम विभाग की ओर से जारी सूचना को गौर से देखें तो लखनऊ के बाद अगर किसी जिले में तापमान सबसे कम गिरेगा तो वह है गोरखपुर. गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. उत्तर प्रदेश की राजधानी में 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के बाद तापमान में और गिरावट आ सकती है. यहां का तापमान करीब 5 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. यानी लखनऊवासियों को कड़ाके की ठंड के लिए तैयार रहना चाहिए.
इधर, जैसे-जैसे सर्दी बढ़ रही है, वैसे-वैसे पार्कों में योग करने वालों की तादाद घटती जा रही है. यही नहीं मॉर्निंग वॉक पर जाने वाले लोग भी अब लखनऊ की सड़कों पर कम ही नजर आ रहे हैं. सबसे खास बात यह कि रात 12 बजे तक लोगों से गुलजार रहने वाले हजरतगंज, गोमती नगर, गोमती बैराज और 1090 चौराहे पर भी अब 8 बजे के बाद वीरानी सी छाने लगी है. सर्दी की वजह से कम ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं.
.
Tags: Lucknow news, Weather news