होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Bullet Rani Lucknow: गजब की बाइक राइडर हैं गरिमा कपूर, लड़के भी करते हैं सलाम, जानें 'स्‍पेशल 26' की कहानी

Bullet Rani Lucknow: गजब की बाइक राइडर हैं गरिमा कपूर, लड़के भी करते हैं सलाम, जानें 'स्‍पेशल 26' की कहानी

Garima Kapoor Bike Rider: लखनऊ की गरिमा कपूर को बुलेट रानी भी कहते हैं. वह न सिर्फ खुद बुलेट चलाती हैं बल्कि दूसरी लड़क ...अधिक पढ़ें

लखनऊ: अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ. आजकल बाइक राइडर्स काफी चर्चा में हैं. वहीं, हम आपको लखनऊ की उस डेंजरस बाइक राइडर से मिलवाने जा रहे हैं, जिन्हें लोग लखनऊ में बुलेट रानी भी कहते हैं. जब वह सड़कों पर बाइक लेकर निकलती हैं, तो लड़के भी इन्हें सलाम करते हैं. वहीं, सेल्फी लेने वालों की लाइन लग जाती है. इनका नाम है गरिमा कपूर (Garima Kapoor Bike Rider). वह न सिर्फ खुद बुलेट चलाती हैं बल्कि दूसरी लड़कियों को भी बाइक और बुलेट चलाना सिखाती हैं.

गरिमा कपूर ने करीब 26 लड़कियों का एक ग्रुप बनाया है और उन लड़कियों के साथ ही वह आज लखनऊ की लाखों लड़कियों के लिए आइकन बन चुकी हैं. इन्हें लोग लखनऊ की गर्ल बाइक राइडर भी कहते हैं. गरिमा लखनऊ के गोमती नगर में रहती हैं और जब हम उनके घर पहुंचे तो खास बातचीत में उन्होंने बताया कि वह वर्तमान में लखनऊ यूनिवर्सिटी के न्यू कैंपस से लॉ में पीएचडी कर रही हैं.

आपके शहर से (लखनऊ)

ऐसे शुरू हुआ बाइक चलाने का सिलसिला
साथ ही बताया कि बाइक चलाने का सिलसिला 2015 में शुरू हुआ था. यही नहीं, उनकी मां शीला कपूर खुद एक बाइक राइडर के साथ एथलीट भी हैं. घर में शुरुआत से ऐसा माहौल मिला इसीलिए मां से प्रेरणा लेते हुए बाइक चलाना सीखा. गरिमा कपूर को उनके बड़े भाई ने बाइक चलाना सिखाया. उन्होंने बताया कि करीब 26 लड़कियों का एक ग्रुप बनाया है, जो कि बाइक राइडर हैं. गरिमा ने कई लड़कियों को बाइक चलाना भी सिखाया है. उन्होंने बताया कि जब वह लखनऊ की सड़कों पर बाइक लेकर निकलती हैं, तो कुछ लोग कहते हैं कि हम अपनी बेटी को भी आप ही की तरह बाइक चलाना सिखाएंगे. जबकि कुछ लड़के सलाम करते हैं, तो कुछ लड़के ऐसे भी होते हैं जो लड़की को बाइक चलाता देख छेड़ने की कोशिश करते हैं. हालांकि आज तक किसी की भी हिम्मत नहीं हो पाई कि कोई उन्हें छेड़ सके क्योंकि वह एक धाकड़ बाइक राइडर हैं. गरिमा ने बताया कि वह जब भी बाइक चलाती हैं तो हेलमेट पहन कर ही चलाती हैं. कभी कभार वीडियो शूट के लिए बिना हेलमेट बाइक चलाई है. उन्होंने बताया कि उनके साथ सेल्फी लेने वालों की भी अच्छी तादाद है और उन्हें यह सब अच्‍छा लगता है.

जो कान खींच ले जाएगा, बाइक…
गरिमा कपूर कहती हैं कि बाइक चलाना कोई मुश्किल काम नहीं है. दरअसल बाइक को नहीं पता कि उसे कौन चला रहा है, जो भी उसके कान खींच ले जाएगा वह उसी के साथ चल देगी.

कई रिकॉर्ड भी हैं दर्ज
गरिमा कपूर के नाम तीन इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड हैं. इसमें 20 घंटे बिना रुके 1700 किलोमीटर बाइक चलाने का रिकॉर्ड खास है, क्‍योंकि उन्‍होंने यह सबसे कम उम्र की लड़की के रूप में किया था. आगे की योजना के बारे में वह बताती हैं कि उन्हें अपने खुद के रिकॉर्ड ब्रेक करने हैं. उनकी खुद से प्रतिस्पर्धा है. उनकी यह प्लानिंग है कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक वह बाइक से जाएं. इसके अलावा भी कई दूसरे रिकॉर्ड भी बनाने की उनकी प्लानिंग है.

(नोट- गरिमा कपूर हमेशा हेलमेट पहनकर ही बुलेट चलाती हैं. यह बिना हेलमेट के वीडियो उनकी कॉलोनी में ही बनाया गया है, पता चले कि लड़की बाइक चला रही है.)

Tags: Bullet Bike, Lucknow news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें