लखनऊ में तीन दिनों से सोने का भाव एक ही जगह पर ठहरा हुआ है.
रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत
Gold-Silver Price in Lucknow: दीपोत्सव खत्म होने के बाद सोने के भाव में स्थिरता आ गई है. पिछले तीन दिनों से सोने का भाव एक ही जगह पर ठहरा हुआ है. आज (31 अक्टूबर 2022) के 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 51160 रुपए है. यही भाव 30 और 29 अक्टूबर को भी था. हालांकि 28 अक्टूबर और 27 अक्टूबर को 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 51530 रुपए था. साफ है कि सोने का भाव घटने के बाद पिछले 3 दिनों से स्थिर है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि दिवाली के बाद से लखनऊ में सभी सर्राफा बाजार पूरी तरह से अभी तक खुले नहीं हैं. ऐसे में जब तक बाजार नहीं खुलता तब तक सोने का भाव सही तरह से न घटता है न बढ़ता है.
लखनऊ सर्राफा एसोसिएशन के व्यापारियों की मानें तो बाजार पर सोने का भाव बढ़ना और घटना निर्भर करता है. वहीं, लोगों ने दिवाली तक सोने और चांदी की ज्यादातर खरीददारी कर ली. अब शादियों का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे में सोने और चांदी के भाव में ज्यादा उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा.
चांदी के भाव में भी दिख रही स्थिरता
यूपी की राजधानी लखनऊ में 1 किलोग्राम चांदी का भाव 29 अक्टूबर से स्थिर है. 29 अक्टूबर 1 किलोग्राम चांदी का भाव लखनऊ में 57,500 रुपए था, जो कि आज (31 अक्टूबर) को भी बरकरार है. जबकि चांदी का 27 और 28 अक्टूबर को प्रति किलो भाव 58,300 रुपए था. वैसे लखनऊ में 10 अक्टूबर से लेकर के अब तक के सभी आंकड़ों पर नजर डालें तो चांदी सोने से ज्यादा महंगी रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: 24 carat gold price, Gold price in UP, Gold Price Today, Lucknow news
अनीता हसनंदानी से प्राची देसाई तक, टीवी की मशहूर एक्ट्रेस ने बॉलीवुड जा बर्बाद किया करियर, चौंका देगा चौथा नाम
आईपीएल में किस गेंदबाज ने ली है सबसे ज्यादा हैट्रिक, कितने भारतीय शामिल, चौंका सकता है एक नाम
ग्रेवी में डालने पर फट जाती है दही, 5 आसान तरीकों से करें मिक्स, नहीं रहेगा फटने का डर, स्वाद भी होगा दोगुना