सांकेतिक तस्वीर
लखनऊ. देश-दुनिया में कोरोना वायरस की महामारी लगातार कहर बरपा रही है. इस बुरे वक्त में एक अच्छी खबर आई है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में 2.5 साल के बच्चे ने शनिवार को COVID-19 को मात दे दी. कोरोना वायरस (Coronavirus) पॉजिटिव यह नन्हा बच्चा अब स्वस्थ हो गया है. इस बच्चे को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (King George Medical Universit) से छुट्टी दे दी गई है. कोरोना वायरस के उसके दो परीक्षण नकारात्मक होने के बाद उसे पूरी तरह से स्वस्थ घोषित कर दिया गया. इस बच्चे की मां भी पहले COVID-19 से ग्रस्त थीं और पहले ही ठीक हो चुकी हैं.
कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 448 हो गई
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या शनिवार को बढ़कर 448 हो गई. अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने लखनऊ में संवाददाताओं को बताया कि शनिवार सुबह तक 15 और मामले सामने आए जिनमें से 8 तबलीगी जमात से जुड़े हैं. अवस्थी ने बताया कि मेरठ में 4 नए मामले सामने आए हैं. आगरा और लखनऊ में 3-3, गाजियाबाद में दो तथा बुलंदशहर, बदायूं और भदोही में संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया है.
Lucknow: 2.5 year old #COVID19 positive boy discharged from King George's Medical University after being fully recovered as two of his tests came negative. His mother was also a #COVID19 patient and had recovered earlier.
— ANI UP (@ANINewsUP) April 11, 2020
.
Tags: Coronavirus, Coronavirus Epidemic, Coronavirus in India, COVID 19, Lucknow news, Uttar pradesh news
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!