सांकेतिक फोटो
रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. जो लोग लंबे वक्त से रोजगार की तलाश में हैं, उनके लिए एक अच्छी खबर है. अगर आपकी उम्र 18 साल से लेकर 29 साल के बीच में है और आप हाईस्कूल, इंटरमीडिएट या आईटीआई उत्तीर्ण कर चुके हैं. तो 6 फरवरी को लखनऊ के अलीगंज में आ जाएं. 6 फरवरी दिन सोमवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. इसमें नोएडा की दो बड़ी कंपनियां रोजगार देने के लिए छात्र- छात्राओं को यहां पर आ रही हैं.
रोजगार मेले का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक होगा. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज में हनुमान मंदिर के करीब है. ऐसे में अगर आप लंबे वक्त से नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आप यहां पर सोमवार को पहुंच सकते हैं. यहां के काउंसिलिंग और प्लेसमेंट अधिकारी एमए खान ने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में हमेशा ही रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहा है.
छात्र-छात्राएं दोनों हो सकते हैं शामिल
इस बार भी एक आयोजन किया जा रहा है. इसमें छात्र छात्राएं दोनों ही शामिल हो सकते हैं. कंपनी की ओर से छात्र- छात्राओं को सैलरी का पैकेज 12000 रूपए से शुरुआत बताई गई है. इसके अलावा कंपनी की ओर से अन्य सुविधाएं भी छात्र छात्राओं को दी जाएगी. उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले को लेकर के तैयारियां कर ली गई है.
इंटरव्यू के बाद मिलेगी नौकरी
उन्होंने बताया कि जो भी छात्र-छात्राएं यहां पर आएंगे उनका इंटरव्यू होगा. इंटरव्यू में सफल होने के बाद उन्हें सीधा नौकरी करने का अवसर मिलेगा. कंपनी नोएडा की है ऐसे में यह कंपनी के ऊपर निर्भर करता है कि वह छात्र- छात्राओं को किस पद पर किस वेतन पर रखेगी. हालांकि योग्यता के अनुसार हमेशा यहां से अच्छा वेतन और अच्छा पद ही छात्र-छात्राओं को दिया जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Job and career, Job opportunity, Lucknow news, UP news
ऋषि सुनाक ने खेला कवर ड्राइव, घातक बॉलिंग कर विकेट भी निकाला, बटलर की मौजूदगी में दिखाया दम, वजह बेहद खास
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी