होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Good News: विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही पार्ट टाइम नौकरी का भी मौका देगा लखनऊ विश्वविद्यालय

Good News: विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ ही पार्ट टाइम नौकरी का भी मौका देगा लखनऊ विश्वविद्यालय

X
लखनऊ

लखनऊ विश्वविद्यालय गेट नंबर 2

Employment Opportunities: प्लेसमेंट सेल की ओर से बुलाई गई कंपनियां इन स्टूडेंट्स का सलेक्शन करेंगी. इस पहल का सबसे बड़ा ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ. लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए एक अच्छी खबर है. अब यहां पर पढ़नेवाले छात्र-छात्राएं पढ़ाई करने के साथ ही पार्ट टाइम नौकरी भी कर सकेंगे. लखनऊ विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल की ओर से यहां के छात्र-छात्राओं को यह मौका दिया जा रहा है.

दरअसल, प्लेसमेंट सेल की ओर से बुलाई गई कंपनियां इन स्टूडेंट्स का सलेक्शन करेंगी. इस पहल का सबसे बड़ा फायदा लखनऊ विश्वविद्यालय के उन छात्र-छात्राएं को होगा जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. इससे छात्र अपने भविष्य निर्माण के साथ आत्मनिर्भर भी बनेंगे. साथ ही छात्र-छात्राओं को फील्ड में काम करने का अनुभव भी आ जाएगा और उनकी प्रतिभा में भी निखार आएगा.

आपके शहर से (लखनऊ)

यही नहीं पढ़ाई पूरी होने के बाद छात्र-छात्राओं को किसी भी अच्छी कंपनी में नौकरी पाने के लिए फ्रेशर्स के तौर पर नहीं जाना होगा. ध्यान रहे, जब किसी कंपनी में छात्र-छात्रा फ्रेशर्स के तौर पर जाते हैं तो उन्हें या तो कम वेतन दिया जाता है या फिर कंपनी फ्रेशर्स को रखने से इनकार कर देती है. ऐसे में छात्रों के लिए बेहतरीन रोजगार के अवसर खुलेंगे.

लखनऊ विश्वविद्यालय की डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर पूनम टंडन ने बताया कि यह बहुत अच्छी पहल लखनऊ विश्वविद्यालय की ओर से की गई है. इससे पढ़ाई के दौरान छात्र-छात्राओं में प्रतिभा भी आएगी. साथ ही उन्हें अनुभव भी होगा काम करने का. इसके अलावा वे अपने खर्चे भी निकाल सकेंगे और आर्थिक रूप से उन्हें मजबूती मिलेगी. नवंबर में प्लेसमेंट ड्राइव शुरू हुआ है जिसमें कई कंपनियां आ रही हैं. अगर शाम तक छात्र-छात्राओं की क्लास है तो शाम 5:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक या ऑनलाइन नौकरी कर सकते हैं.

Tags: Job opportunity, Lucknow news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें