लखनऊ से लव मैरिज के चार दिन बाद युवक के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है.
रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में एक लव स्टोरी का दर्दनाक अंत हुआ है. प्रेमी और प्रेमिका से पति और पत्नी बनने के पांच दिन के अंदर ही यह रिश्ता बिखर गया. पति ने अपनी पत्नी के सामने जान दे दी. आरोप है कि शादी के बाद पत्नी के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और उसको प्रताड़ित किया. इस वजह से प्रेमी ने खुदकुशी कर ली.
जानकारी के मुताबिक, यूपी के लखीमपुर खीरी के सर्वात पुर गांव में रहने वाले 22 वर्षीय धीरज का गांव में रहने वाली रोली गिरी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने 14 मार्च को लखनऊ आकर आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली थी. इसके बाद लखनऊ के मड़ियांव स्थित एल्डिको ग्रीन में फ्लैट किराए पर लेकर रहने लगे थे.
कमरे में कर ली खुदकुशी
रोली ने बताया कि 18 मार्च को धीरज ने उसे कमरे में बंद कर हॉल में खुदकुशी कर ली. रोली का दावा है कि उसने किसी तरह दरवाजा तोड़कर धीरज को फंदे से उतारा और तुरंत नजदीक के अस्पताल लेकर पहुंची. गंभीर हालत देखते हुए धीरज को बलरामपुर अस्पताल रेफर किया गया. यहां क्रिटिकल केयर यूनिट में दो दिन तक मौत से जूझने के बाद धीरज ने दम तोड़ दिया.
ससुर को फोन कर बताया और…
धीरज के फांसी लगाते ही रोली ने अपने ससुर सुनील को फोन कर इसकी जानकारी दी. इसके बाद धीरज और रोली के दोनों के परिजन अस्पताल पहुंच गए थे. धीरज के परिजनों ने बहू और परिजनों पर उनके बेटे को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बताया यह भी जा रहा है कि प्रेम विवाह करने की वजह से उसके बहनोई की पिटाई भी हुई थी. इस बात से वह काफी दुखी था. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में मौत की वजह हैंगिंग ही बताई जा रही है.
.
Tags: Love marriage, Love Story, Lucknow news, Lucknow Police
कंगना रनौत ने फिर काटा बवाल! रणबीर कपूर को बताया ड्रग एडिक्ट और वुमेनाइजर, बोलीं- 'अब भगवान राम बनना चाहता है'
2013 से 2017 तक... सिर्फ ये 5 फिल्म हुई थी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर, 1 के नाम है ऐसा रिकॉर्ड जो अब तक नहीं टूटा
9 साल और 7 सुपर फ्लॉप फिल्में, लाखों की कार, करोड़ों के घर की हैं मालकिन, जानें कितना कमाती हैं ये एक्ट्रेस