होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /UP में आफत की बारिश, अब तक 27 की मौत, हजारों बीघा फसल बर्बाद, CM योगी आदित्यनाथ ने दिए ये निर्देश

UP में आफत की बारिश, अब तक 27 की मौत, हजारों बीघा फसल बर्बाद, CM योगी आदित्यनाथ ने दिए ये निर्देश

UP Weather: भारी बारिश की वजह से हुए हादसों में अब तक 27 की मौत

UP Weather: भारी बारिश की वजह से हुए हादसों में अब तक 27 की मौत

UP Weather Alert: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को भी पांच जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गय ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पिछले 24 घंटे में बारिश की वजह से हुए हादसों में 27 लोगों की मौत
सोमवार को भी पांच जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी
25 जिलों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में पिछले पांच दिनों से हो रही बारिश आफत बनकर टूटी है. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटे में बारिश की वजह से हुए हादसों में 27 लोगों की मौत हो चुकी है. बारिश ने किसानों को भी काफी नुकसान पहुंचाया है. हजारों बीघा फसल बर्बाद हो चुकी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को भी पांच जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा 25 जिलों के लिए भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उधर प्रदेशभर में हो रही आफत की बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडवाइजरी जारी करते हुए अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत बचाव के साथ ही तुरंत सहायता राशि देने का भी ऐलान किया है.

मैनपुरी में लगातार हो रही बारिश के चलते कच्ची दीवार गिरने से एक 58 वर्षीय महिला की दबकर मौत हो गई. बाराबंकी में बारिश की वजह से गिरे पेड़ की चपेट में आने से दो की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है. अलीगढ़ में भारी बारिश के कारण एक मकान भरभराकर गिर पड़ा, जिसके चपेट में आने से 55 वर्षीय किसान लालाराम की मौत हो गई. बदायूं में भी दीवार गिरने से एक अधेड़ रघुनाथ की मौत हो गई. बुलंदशहर में मकान गिरने से एक किशोर और एक महिला की मौत हो गई. जबकि चार बच्चों समेत 14 लोग घायल हो गए. पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर में बिजली व दीवार गिरने से एक बच्चे समेत चार लोगों की जान चली गई. उन्नाव में अलग-अलग घटनाओं में घर गिरने से एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई. कानपुर देहात में दो व इटावा और औरैया में एक-एक की जान चली गई

आकाशीय बिजली गिरने से यहां हुई मौतें
सिद्धार्थनगर जिले में दो अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गये. मामला गोल्हौरा थाना क्षेत्र के तिलोरा और सेन्फेरवा खुर्द गांव का है. रविवार देर शाम को तिलौरा गांव निवासी चीनक अपना खेत देखने गया था, जहां आकाशीय बिजली के चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. जबकि इसी थाना क्षेत्र के सेन्फेरवा खुर्द में भी आकाशीय बिजली गिरने से 22 वर्षीय शिवा यादव की मौत हो गई. संतकबीरनगर में भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. सीतापुर में आकाशीय बिजली गिरने से मासूम बच्ची सहित छह बकरियों की मौत हो गई. मासूम बच्ची महक बकरी चराने गई थी. हरदोई में आकाशीय बिजली से दो किसानों की मौत हुई, जबकि एक झुलस गया.

आपके शहर से (लखनऊ)

CM योगी ने दिए राहत बचाव के निर्देश 
प्रदेश में हो रही अतिवृष्टि के सन्दर्भ में CM योगी आदित्यनाथ ने विशेष निर्देश दिए है. CM योगी ने अतिवृष्टि से प्रभावित जिलों के जिलाधिकारियों को कहा है कि भारी बरसात से हुए जलभराव की समस्या का तत्काल निस्तारण किया जाए. जिला प्रशासन मशीनरी व पंप लगाकर जलभराव की समस्या को तत्काल दूर करें इसके अलावा जनहानि और धनहानि पर प्रशासन तत्काल पहुंचकर अनुमन्य सहायता प्रदान प्रदान करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि कि सभी अफसर राहत कार्य का प्रभावी संचालन सुनिश्चित करायें.जलभराव वाले स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पे ले जायें.

Tags: Lucknow news, UP latest news, UP Weather

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें