होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Good news: 26 मार्च को भी भर सकेंगे हाउस टैक्स, छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा नगर निगम

Good news: 26 मार्च को भी भर सकेंगे हाउस टैक्स, छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा नगर निगम

छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा नगर निगम

छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा नगर निगम

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति का अंतिम माह चल रहा है. इस अवधि में करदाता ...अधिक पढ़ें

अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊः अगर आपको भागदौड़ के चलते हाउस टैक्स भरने का वक्त नहीं मिला है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत बिल्कुल भी नहीं है, क्योंकि रविवार को यानी 26 मार्च को आप अपना हाउस टैक्स भर सकते हैं. नगर निगम छुट्टी के दिन भी खुला रहेगा. ताकि जो लोग हाउस टैक्स नहीं भर पाए हैं. वह अपना हाउस टैक्स समय से भर दें. ताकि जुर्माना लगने से खुद को बचा सकें.

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति का अंतिम माह चल रहा है. इस अवधि में करदाताओं द्वारा अधिक से अधिक संख्या में गृहकर जमा करने की सम्भावना है. साथ ही विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष के लक्ष्य की पूर्ति के लिए वर्तमान माह में विशेष प्रयास किए जाने हैं. इसलिए गृह करदाताओं की सुविधा और नगर निगम की गृहकर की आय में वृद्धि करने के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुए मार्च माह के अंतिम रविवार के सार्वजनिक अवकाश 26 मार्च को समस्त जोनल कार्यालय और कैश काउंटर सामान्य दिनों की ही तरह गृहकर संबंधित कार्यों के लिए खुले रहेंगे.

समय से न भरने पर चुकानी होगी मोटी रकम
उन्होंने बताया कि यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि बहुत सारे लोगों को बाकी के दिनों में वक्त नहीं मिल पाता है. हाउस टैक्स भरने का ऐसे में छुट्टी के दिन उन्हें आसानी होगी. नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 31 मार्च के बाद आगामी वित्तीय वर्ष में बकाया धनराशि पर नियमानुसार 12 प्रतिशत ब्याज आरोपित किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लखनऊ लोगों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में अपना गृहकर जमा कर लगाये जाने वाले ब्याज से बचें.

आपके शहर से (लखनऊ)

Tags: Lucknow news, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें