UP Election Results: 10 मार्च को आएगा यूपी का जनादेश
लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का जनादेश (UP Election Results) 10 मार्च को आने वाला है. मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. 10 मार्च को सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती शुरू होगी. उसके बाद ईवीएम खोले जाएंगे. आप यूपी विधानसभा चुनाव का रिजल्ट अपने मोबाइल पर भी देख सकते हैं. इसके लिए आप इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर लॉगिन कर अपने-अपने क्षेत्र का चुनाव परिणाम देख सकते हैं. इलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://results.eci.gov.in/ पर आप यूपी चुनाव परिणाम देख सकते हैं.
इसके अलावा न्यूज़18 की वेबसाइट https://hindi.news18.com/news/uttar-pradesh/ पर भी यूपी चुनाव के सबसे सटीक और तेज नतीजे देख सकते हैं. News18 की वेबसाइट पर सुबह 5 बजे से ही यूपी चुनाव परिणाम को लेकर विश्लेषण और सबसे पहला रुझान देखने को मिल जाएगा. इसके लिए आपको https://hindi.news18.com/livetv/ पर क्लिक करना होगा. न्यूज़ 18 ऐप को भी आप डाउनलोड कर अपने मोबाइल पर यूपी चुनाव परिणाम देख सकते हैं.
गौरतलब है कि इस बार यूपी विधानसभा का चुनाव सात चरणों में संपन्न हुआ है. वोटों की गिनती 10 मार्च को सुबह आठ बजे से शुरू होगी. दोपहर 12 बजे के बाद तक चुनाव परिणाम भी आने की उम्मीद है. एक बजे तक तस्वीर भी साफ हो जाएगी की किसकी सरकार बनने जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: UP Assembly Elections, UP Assembly Elections 2022, Uttar Pradesh Elections