लखनऊ. राजधानी लखनऊ (Lucknow) में दहेज में 5 लाख रुपये नहीं मिलने पर गर्भवती पत्नी को तीन तलाक (Triple Talaq) देकर घर से निकाल दिया. पीड़ित महिला ने सआदतगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. मायके पहुंच कर पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि पति ने जेठ से हलाला कराने को कहा है. बता दें कि सआदतगंज निवासी महिला की शादी 16 जून 2019 को सुफियान अली उर्फ बाबर से हुई थी. पीड़िता के अनुसार विदा होकर ससुराल पहुंचने के बाद ही उस पर 5 लाख दहेज लाने का दबाव बनाने लगे.
वहीं ऐसा नहीं करने पर महिला को कई बार पीटा गया. इस बीच महिला का सूफियान से बेटा हुआ. 22 अप्रैल 2022 को परिवार के दबाव में सूफियान ने पत्नी को एक साथ तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. पीड़िता के मुताबिक उसके पिता की मौत हो चुकी है. परिवार में केवल मां है. इसके बाद पीड़िता ने सआदतगंज थाने में शिकायत की. तब ससुराल पक्ष ने समझौते की बात कहते हुए महिला को घर में वापस लेने की हामी भर दी, लेकिन बाद में लोग मुकर गए.
आरोप है कि ससुराल वालों ने जेठ के साथ हलाला करने की शर्त रखी थी. उसने शर्त मानने से मना कर दिया. सआदतगंज के इंस्पेक्टर ने बताया कि सूफियान, उसके पिता महबूब, भाई गुफरान समेत परिवार की दो महिलाओं के खिलाफ दहेज प्रतापड़ना, मारपीट, धमकी देने, मुस्लिम महिला विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि जांच की जारी है. साक्ष्य जुटाने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Yogi, Lucknow news, Lucknow Police, Triple talaq, Triple Talaq law, UP news, UP Police उत्तर प्रदेश, Yogi government