होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Ind vs NZ T-20 Match: लखनऊ स्टेडियम में टिकट के लिए लंबी लाइनें, क्रिकेट प्रेमी परेशान, सुनिए फैन्स का दर्द

Ind vs NZ T-20 Match: लखनऊ स्टेडियम में टिकट के लिए लंबी लाइनें, क्रिकेट प्रेमी परेशान, सुनिए फैन्स का दर्द

Ind vs NZ T20 Match: भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 क्रिकेट मैच के लिए लखनऊ में उत्साह चरम पर है. यह मैच 29 जनवरी को इकाना क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ. अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को देखने के लिए क्रिकेटप्रेमी शनिवार को अपनी सीट बुक करने के लिए जोश में नजर आए. आलम यह है कि आज शनिवार सुबह टिकट काउंटर पर 6 बजे से ही भीड़ लग गई जबकि काउंटर खुलने का वक्त था 11 बजे. दोपहर एक बजे तक इतनी ज्यादा भीड़ थी कि संभालना के लिए पुलिस को आना पड़ा. भारत बनाम न्यूजीलैंड के टी20 मैच के लिए टिकटों की बिक्री के समय उस समय अफरातफरी हुई और दर्शकों को परेशानी जब ऑनलाइन टिकट हार्ड कॉपी के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ा.

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में गेट नंबर दो पर ऑफलाइन टिकट हाथों-हाथ मिले, लाइन भी कम थी. जिन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक की थी, उनकी बड़ी फजीहत हुई. हार्ड कॉपी उन्हें गेट नंबर दो से लेने के लिए कहा गया. इनकी लाइन सबसे लंबी नजर आई. गोंडा से आए अध्यांश दीक्षित ने बताया उन्होंने ऑनलाइन टिकट बुक कराई थी ताकि दिक्कत न हो लेकिन हार्ड कॉपी लेने के लिए सुबह से लाइन में लगे हैं. घंटों लाइन में लगने के बाद हार्ड कॉपी मिली. ऑनलाइन टिकट बुक कराने का कोई फायदा नहीं हुआ. वृंदावन योजना से आए रोहित ने कहा ऑनलाइन टिकट बुक किया था. यहां घंटों खड़े हैं पर जोश कम नहीं है. कल भारत जरूर जीतेगा.

आपके शहर से (लखनऊ)

ऑनलाइन टिकट महंगा मिला

इस मैच के लिए ऑनलाइन टिकट 1300 से लेकर 1500 रुपये तक का मिला जबकि ऑफलाइन टिकट 1200 का. ऐसे में ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले खुद को ठगा हुआ भी महसूस करते रहे. विमकेश मिश्रा ने बताया पटना से खासतौर पर वह मैच देखने आए हैं क्योंकि पहले मैच में हार के बाद वह भारत को अब जीतते देखना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लिए जज्बा बरकरार है पर ऑनलाइन टिकट की व्यवस्था बेहतर होनी चाहिए थी.

Tags: India vs new zealand, International Stadium, Lucknow news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें