खिलाडी करन शर्मा, मोहसिन खान और युधवीर सिंह ने ट्रेन को रवाना किया.
रिपोर्ट/अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह मेट्रो स्टेशन पर उस वक्त लोग हैरान रह गए. जब उन्होंने अपने बीच में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के तीन बड़े खिलाड़ियों को देखा. खिलाड़ियों को देखते ही उनके चाहने वालों की सेल्फी लेने के लिए लाइन लग गई. ‘लखनऊ लखनऊ’ के नारे लगने लगे. दरअसल मौका था आईपीएल में खेल रही लखनऊ की टीम के समर्थन में एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से लखनऊ सुपर जायंट्स थीम पर सजाई गई पहली मेट्रो ट्रेन (LSG-रेल) को हरी झंडी दिखाने का. खिलाड़ी करन शर्मा, मोहसिन खान और युधवीर सिंह ने ट्रेन को रवाना किया. इस दौरान खिलाड़ियों ने एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक सफर भी किया.
आपको बता दें कि शहर में एक अप्रैल से शुरू होने जा रहे आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का समर्थन करने और हौसला बढ़ाने के लिए लखनऊ मेट्रो ने कई इंतजाम किए हैं. मेट्रो ने कुल तीन ट्रेनों को एलएसजी की थीम पर सजाया है. लखनऊ मेट्रो की सजी सभी ट्रेनें पूरे आईपीएल के दौरान शहर के बीचों-बीच बनें मेट्रो ट्रैक पर दौड़ेंगी. इस दौरान यूपी एमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने कहा कि लखनऊ मेट्रो की ओर से तमाम सुविधाएं लखनऊवासियों को आसानी से इकाना स्टेडियम पहुंचाने में मदद करेंगी. लखनऊ सुपर जायंट्स के सीईओ कर्नल विनोद बिष्ट ने कहा कि लखनऊ मेट्रो ने क्रिकेट प्रेमियों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए मेट्रो का समय बढ़ाने और फीडर बस के कई इंतजाम किए हैं.
यह है सौगात
लखनऊ मेट्रो ने सभी पांच डे-नाइट मैचों के लिए मेट्रो ट्रेन सेवाएं 12:30 बजे (मध्यरात्रि) तक चलाने का फैसला लिया है. लखनऊ मेट्रो की आखिरी ट्रेन मध्यरात्रि 12 बज कर 30 मिनट पर दोनों टर्मिनल स्टेशनों (सीसीएस एयरपोर्ट और मुंशीपुलिया मेट्रो स्टेशन) से रवाना होगी. शहीद पथ पर स्थिति इकाना स्टेडियम को दोनों छोर से जोड़ने के लिए इंदिरा नगर और ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से लो-फ्लोर फीडर बस सेवाएं चलाई जाएंगी.
ऐसे करें टिकट की बुकिंग
टिकट को ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से बुक कराने की सुविधा खेल प्रेमियों को दी गई है. स्टेडियम के बाहर विंडो टिकट मिलना शुरू हो चुकी हैं. अपर ब्लॉक-9,10 की टिकट 699 रुपए की है. जबकि लोअर ब्लॉक-1 की टिकट 2400 रुपए की है. वहीं लोअर ब्लॉक-11 की 2500 रुपए, नार्थ प्रेसिडेंशियल गैलरी की टिकट 3500 रुपए है. साउथ प्रेसिडेंशियल गैलरी 4500 रुपए, नॉर्थ प्लेटिनम लॉन-2 की टिकट 7500 रुपए , साउथ डायरेक्टर लॉन-एक 8500 रुपए, नॉर्थ कॉरपोरेट बॉक्स- एक 15000 रुपए और साउथ कॉरपोरेट बॉक्स-आठ 16000 रुपए की है.
.
Tags: BCCI Cricket, IPL 2023, Lucknow Metro, Lucknow news, UP news
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'
ICC ने वर्ल्ड कप से पहले लिया फैसला, पाकिस्तान की टीम को भारत में आकर खेलना ही होगा, नहीं बचा कोई रास्ता!