संकेत मिश्र
लखनऊ. कानपुर के महाराजपुर विधानसभा सीट (Maharajpur Assembly Seat) से आठ बार के विधायक सतीश महाना (Satish Mahana) नए विधानसभा अध्यक्ष हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि 28-29 मार्च को नवनिर्वाचित विधायकों के शपथ ग्रहण के बाद 30 मार्च को महाना को सर्वसम्मति से विधानसभा अध्यक्ष चुना जा सकता है. सूत्रों के अनुसार महाना को स्पीकर बनाया जाना लगभग तय हो गया है. जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी. महाना पांच बार कानपुर की कैंट सीट से विधायक निर्वाचित हो चुके हैं जबकि नए परिसीमन के बाद वह कानपुर की महराजपुर सीट से लगातार तीसरी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने समाजवादी पार्टी के फतेह बहादुर सिंह को कड़ी शिकस्त दी है. सतीश महाना 82,261 मतों से विजयी हुए हैं. बता दें, महाना 1991 से लगातार विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं. 2022 के विधानसभा चुनाव में वह आठवीं बार विधायक बने हैं.
गौरतलब है कि गोरक्षपीठाधीश्वर महंत योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश का राजनीतिक इतिहास बदल दिया है. यूपी में 35 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है. इससे पहले शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजधानी लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी थी.
गोरखपुर में सैनिक की मौत पर जमकर हंगामा, तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए थे. इस अवसर पर राज्यपाल ने 2 उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य एवं ब्रजेश पाठक को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. उन्होंने मुख्यमंत्री की ही मंत्रणा से नियुक्त किए गए 16 कैबिनेट मंत्रियों 14 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा 20 राज्य मंत्रियों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Yogi, Kanpur news, Lucknow news, UP news, Uttar pradesh assembly election result, Yogi government
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन