सांकेतिक फोटो
अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊः गोमती नगर के विकास खंड-1 में स्थित केंद्रीय विद्यालय ने शुक्रवार को अपने यहां संविदा नियुक्ति का एक विज्ञापन निकाला है. जिसमें बताया गया है कि सत्र 2023-24 के लिए खाली पड़े हुए अस्थाई पदों पर शिक्षण और प्रशिक्षण के लिए स्कूल कैंपस में 24 और 27 मार्च को वॉक इन इंटरव्यू रखा गया है. इस इंटरव्यू का समय सुबह नौ बजे से रखा गया है.
यह जो पूरा विज्ञापन है इसके नीचे स्कूल के प्राचार्य डॉ. सीबीपी वर्मा का नाम भी लिखा हुआ है. लेकिन सबसे हैरानी की बात यह है कि इस विज्ञापन में आवेदन करने के लिए इसकी वेबसाइट gomtinagar.kvs.ac.in पर जाकर गूगल फॉर्म के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कहा गया है. वेबसाइट पर अभी तक गूगल फॉर्म अपडेट ही नहीं किया गया है. इसमें आवेदन करने के लिए लोग विज्ञापन निकलने के बाद से ही लगातार वेबसाइट पर गूगल फॉर्म ढूंढ रहे हैं. लेकिन उन्हें नहीं मिल रहा है.
पंजीकरण के लिए लोग हो रहे परेशान
पंजीकरण कराने की अंतिम तारीख 22 मार्च विज्ञापन पर लिखी हुई है. ऐसे में लोग परेशान हो रहे हैं और जब लोग स्कूल के लैंड लाइन नंबर 05222302960 पर कॉल कर रहे हैं. तो यह नंबर भी लगातार व्यस्त जा रहा है और लोगों को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है. इस विज्ञापन में यह भी कहा गया है कि इंटरव्यू के वक्त वेबसाइट पर दिए गए आवेदन पत्र को भरकर उसकी हार्ड कॉपी साथ जरूर लाएं. इसके साथ ही सभी असली डाक्यूमेंट्स और उनकी फोटो कॉपी भी लाने को बोला गया है.
यह मांगी गई है योग्यता
इसमें आवेदन के लिए जो योग्यता मांगी गई है. उसमें पीजीटी हिंदी विषय में, पीजीटी जीव विज्ञान, टीजीटी हिंदी, टीजीटी संस्कृत विषय होने पर प्राथमिक शिक्षक काउंसलर नर्सिंग कोच और डांस कोच पद को रखा गया है. यानी इन पदों के लिए यह योग्यता अनिवार्य है.
वहीं 27 मार्च को जो इंटरव्यू रखा गया है वो खेलकूद कोच, आर्ट एवं क्राफ्ट प्रशिक्षक और विशेष शिक्षक के साथ ही कंप्यूटर अनुदेशक जर्मन भाषा शिक्षक जैसे पदों के लिए पीजीटी अंग्रेजी, पीजीटी राजनीति शास्त्र, टीजीटी अंग्रेजी, टीजीटी गणित और टीजीटी सामाजिक विज्ञान मांगा गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Central Govt Jobs, Lucknow news, Uttar pradesh news
Tech Knowledge: कमरे में किस साइज का लगाएं पंखा? छोटा-बड़ा फैन लगाने से हवा पर पड़ता है असर?
PHOTO: शहर के ऊपर चलेगी ट्राॅली कार; काशी में दुनिया का तीसरा ऐसा रोप-वे,PM MODI ने रखी नींव, देखें फर्स्ट लुक
इस DM की हो रही है तारीफ... 5 टीवी मरीजों को लिया गोद, 6 महीने तक खानपान से लेकर दवाई का उठाएंगे खर्चा