होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /BJP राष्ट्रीय कार्यसमिति में मेनका और वरुण गांधी को नहीं मिली जगह, जानिए क्यों?

BJP राष्ट्रीय कार्यसमिति में मेनका और वरुण गांधी को नहीं मिली जगह, जानिए क्यों?

भाजपा में दरकिनार किए गए वरुण-मेनका का क्या है राजनीतिक भविष्य?

भाजपा में दरकिनार किए गए वरुण-मेनका का क्या है राजनीतिक भविष्य?

UP News: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राष्ट्रीय कार्यसमिति में पीएम मोदी सहित वरिष्ठ नेता आडवाणी, मुरली मन ...अधिक पढ़ें

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी (BJP) के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यसमिति (National Working Commitee) घोषित कर दी है. इस राष्ट्रीय कार्यसमिति में जहां कई नए चेहरों को जगह दी गई है. वहीं बीजेपी ने यूपी चुनाव से पहले दो बड़े चेहरों मेनका गांधी (Maneka Gandhi) और उनके बेटे वरूण गांधी (Varun Gandhi) को जगह नहीं दी है. बताया जा रहा है क‍ि उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई ह‍िंसा में चार क‍िसानों समेत आठ लोगों की मौत को लेकर सांसद वरूण गांधी ट्वीट के जरिए यूपी मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साध रहे थे. इतना ही नहीं उन्‍होंने कुछ द‍िनों पहले अपने ट्वीट के बायो से बीजेपी हटा ल‍िया था. इसके साथ ही कार्यसमिति के लिए विशेष आमंत्रित और स्थाई आमंत्रित सदस्यों की भी घोषणा की गई है. बीजेपी राष्ट्रीय कार्यसमिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी समेत 80 नेताओं को जगह दी गई है.

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के 1 साल 9 महीने के बाद जेपी नड्डा ने गुरुवार को अपनी राष्ट्रीय कार्यसमिति की घोषणा की है. इस टीम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी को जगह दी गई है. वहीं पहली बार केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, फ‍िल्म अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती, मेट्रोमेन ई श्रीधरन और अन्नपूर्णा देवी को जगह दी गई है. गौर करने वाली बात ये है कि पिछले कुछ समय से बागी तेवर दिखा रहे वरूण गांधी को इस टीम में जगह नहीं मिली है.

बता दें वरूण गांधी पिछले कुछ समय से लगातार किसान आंदोलन को लेकर बीजेपी सरकार पर अपने ट्वीट के ज़रिए निशाना साध रहे हैं. लखीमपुर खीरी की हिंसक घटना पर भी वरूण ने खुलकर किसानों का पक्ष लिया और बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा किया. सूत्रों की मानें तो बीजेपी नेतृत्व ने वरुण के इस रवैये को काफ़ी गंभीरता से लिया है और राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में उनको और उनकी मां मेनका गांधी को जगह ना दे कर साफ संदेश दे दिया है.

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

दिल्ली-एनसीआर
दिल्ली-एनसीआर

इस कार्यसमिति में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी के साथ सभी प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन मंत्री, सह संगठन मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्रियों और पूर्व मुख्यमंत्रियों को जगह दी गई है. कुल 344 सदस्यों की ये कार्यसमिति बनाई गई है.

Tags: Bjp president jp nadda, BJP Working Committee Meeting, Lucknow news, Maneka Gandhi, Up news in hindi, Varun Gandhi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें