होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Lakhimpur Kheri Violence: पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ में खोले कई राज

Lakhimpur Kheri Violence: पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया, पूछताछ में खोले कई राज

लखनऊ आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि हिरासत में ल‌िए गए लोग कई अहम जानकारियां दे रहे हैं.

लखनऊ आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि हिरासत में ल‌िए गए लोग कई अहम जानकारियां दे रहे हैं.

Lakhimpur Ruckus: पुलिस अब मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को भी पूछताछ के लिए समन भेज रही है. वहीं हिरासत में लि ...अधिक पढ़ें

    लखनऊ. लखीमपुर मामले में अब पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे अब घटना के संबंध में सवाल किए जा रहे हैं. साथ ही पुलिस के हाथ एक बड़ा सुराग लगा है, पुलिस ने मौके से गोलियों के खोखे भी बरामद किए हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना के दिन गोलियां चलीं या उससे कोई घायल या हताहत हुआ इस संबंध में पुख्ता जानकारी नहीं है इसलिए जांच अन्य माध्यमों के जरिए की जा रही है.

    लखनऊ आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि जिन दो लोगों को हिरासत में लिया गया है उनसे पूछताछ की जा रही है. उन्होंने इस मामले में तीन लोग जिनकी मौत हो गई है उनकी भूमिका की पुष्टि की है. तकनीकी तौर पर उन पर भी आरोप हैं. ये दोनों लोग काफी जानकारी दे रहे हैं. इसी के साथ लक्ष्मी ने कहा कि मामले में मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा को भी पूछताछ के लिए सम्मन भेजा जा रहा है.

    आपके शहर से (लखनऊ)

    वहीं सूत्रों के अनुसार आशीष की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई टीमों का गठन किया है और वे अब संभावित इलाकों में दबिश देंगी. गौरतलब है कि आशीष के खिलाफ हत्या के साथ ही अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि आशीष ने न तो कोर्ट में सरेंडर किया है और न ही पुलिस के सामने आए हैं. न ही उन्होंने पुलिस को कोई बयान दर्ज करवाया है.

    फरार हुए आशीष!
    वहीं सूत्रों का ये भी कहना है कि मामले के तूल पकड़ने के साथ ही आशीष मिश्रा फरार हो गया है. इसी को देखते हुए यूपी पुलिस ने टीमें गठित कर उनकी तलाश शुरू की है. अब आशीष को पकड़ने के लिए पुलिस कई इलाकों में छापेमारी करने जा रही है. वहीं इससे पहले मंत्री अजय मिश्रा ने कहा था कि मैंने अपने बेटे को कहीं नहीं छुपाया. वह बड़ा है. सोच-समझकर निर्णय लेता है. उसे जब सामने आना होगा तो आएगा. वह खुद फैसले लेता है. अजय मिश्रा ने कहा कि पूरे मामले में न्यायिक जांच हो रही है, सब कुछ सामने आ जाएगा. अजय मिश्रा ने कहा कि मेरे बेटे पर आरोप लगा है. मुकदमा कोई भी दर्ज करा सकता है. जांच में सब साफ होगा. उन्होंने कहा कि मेरा बेटा दोषी होगा तो जांच एजेंसियां काम करेंगी. अभी जांच हो रही है होने दीजिए.

    Tags: Lakhimpur incident, Lakhimpur Kheri case, Lakhimpur kheri violence, UP police, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें