सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो
उत्तर प्रदेश विधानसभा के ग्रीष्मकालीन सत्र के अंतिम दिन कानून व्यवस्था पर चर्चा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष में तकरार हुई. जहां कांग्रेस विधायकों ने सदन का वाॅक आउट किया. बता दें, कि विपक्ष के काम रोको प्रस्ताव को नामंजूर करते हुए सीएम योगी ने कानून व्यवस्था पर जवाब दिया.
गौरतलब है कि पहले विधानसभा सत्र 22 मई तक चलना था, लेकिन कार्यमंत्रणा समिति की बैठक में फैसला हुआ कि सत्र शुक्रवार काे ही खत्म होगा. आज विधानसभा सत्र का पांचवा और अंतिम दिन है.
कल को सदन की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही लखनऊ में कर्नाटक कैडर के आईएएस अनुराग तिवारी की संदिग्ध मौत को लेकर हंगामा शुरू हो गया था. इसके जवाब में योगी सरकार ने मामले में कर्नाटक की कांग्रेस सरकार के घेरने की कोशिश की. साथ ही कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है.
गोरखपुर के चिल्लूपार से विधायक और बाहुबली नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी ने पुलिस पर जानबूझकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने विधानसभा सदस्य की गरिमा का ख्याल भी नहीं रखा. दरअसल कुछ दिन पहले एक लूट के मामले को लेकर पुलिस ने हरिशंकर तिवारी के गोरखपुर आवास पर छापा मारा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|