सत्ता की लालच में आपातकाल लगाने वाले और विरोध करने वाले आज साथ आ गए हैं: पीएम मोदी
कबीर के दोहों को समझने के लिए किसी शब्दकोष की जरूरत नहीं है. उन्होंने जन-जन तक अपनी बातों को पहुंचाया. उन्होंने कहा था कि जब मैं था तो हरि नहीं, जब हरि था तो मैं नहीं, मतलब अपने अहंकार में डूबा था तब कुछ नहीं दिखा: मगहर में पीएम मोदी
कबीर ने जाति-पाति के भेद तोड़े, 'सब मानुस की एक जाति' घोषित किया और अपने भीतर के अहंकार को ख़त्म कर उसमें विराजे ईश्वर का दर्शन करने का रास्ता दिखाया. वे सबके थे, इसीलिए सब उनके हो गए: पीएम मोदी
महात्मा कबीर चरणों की धूल से माथे का तिलक बन गए. वो विचार बन कर आए और व्यवहार बन कर अमर हो गए: मगहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
पीएम मोदी बोले- महात्मा कबीर को उनकी ही निर्वाण भूमि पर मैं उन्हें कोटि कोटि नमन करता हूं
मगहर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गिनाईं बीजेपी सरकार की उपलब्धियां
मगहर में पीएम मोदी ने संत कबीर दास की समाधि और मजार श्रद्धांजलि अर्पित की
पीएम मोदी ने इससे पहले मगहर में संत कबीर के मजार पर चादर चढ़ाई. इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद थे.
जब मगहर में कबीर की मजार पर योगी आदित्यनाथ ने मुस्लिम टोपी पहनने से किया इनकार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मगहर में 24 करोड़ की लागत से बनने वाली संत कबीर एकेडमी की आधारशिला रखी.
पीएम मोदी ने संत कबीर की समाधि पर फूल, तो मजार पर चढ़ाई चादर
पीएम मोदी की हर महीने यूपी में एक रैली की तैयारी
आजादी के बाद पहली बार देश का कोई प्रधानमंत्री मगहर आ रहा है
लखनऊ पहुंचे पीएम मोदी, योगी ने लाल गुलाब से किया स्वागत
मगहर में पीएम मोदी का कार्यक्रम
पीएम मोदी की इस रैली को लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस रैली से न सिर्फ चुनाव अभियान का बिगुल बजाएंगे, बल्कि विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधेंगे.
पीएम मोदी के आगमन को लेकर एक तरफ कबीरपंथियों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. देश के कोने-कोने से कबीरपंथी मगहर आते नजर आ रहे हैं. स्थानीय निवासियों को उम्मीद है कि पीएम मोदी के आगमन से देश-दुनिया के मानचित्र पर मगहर की पहचान को नया आयाम मिलेगा.
महात्मा कबीर का जन्म बनारस के लहरतारा में 1456 ई में हुआ था लेकिन सूफी कबीर ने जीवन के अंतिम तीन वर्ष मगहर में बिताए. 1575 ई में मगहर में कबीर का देहावसान हो गया. काशी में मरने से मोक्ष और मगहर में मरने से नरक मिलने का मिथक तोड़ने और अकाल से जूझ रहे लोगों को राहत देने के लिये मगहर आए सूफी कबीर ने अपने संदेशो के जरिये सामाजिक समरसता का ऐसा ताना बाना बुना, जिसने हिन्दू मुस्लिम के बीच की खाई को पाटने का काम किया. कबीर ने अपने समय के सामाजिक आडम्बरों और कुरीतियों पर जमकर चोट किया.
जिस कबीर एकेडमी की आधारशिला पीएम रखेंगे, उसकी स्थापना से देश दुनिया से आने वाले कबीर प्रेमियों और शोधार्थियों के लिये कबीर के जीवन दर्शन को जानने और समझने में काफी मदद मिलेगी. आजादी के बाद पहली बार देश का कोई प्रधानमंत्री मगहर आ रहा है. इससे पहले पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मगहर में आकर कबीर की समाधि और मजार के दर्शन कर चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर कबीर पन्थियों से लेकर मगहर वासियो में खासा उत्साह है. उनका मानना है कि पीएम के आगमन से विकास की उम्मीद जगी है. वर्षों से बंद पड़ी मगहर की कताई मिल और गांधी आश्रम के दोबारा चालू होने की संभावना बढ़ गई है.
मगहर में पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कुछ दलों को शांति और विकास नहीं, कलह और अशांति चाहिए. उनको लगता है जितना असंतोष और अशांति का वातावरण बनाएंगे, उतना राजनीतिक लाभ होगा. सच्चाई ये है ऐसे लोग जमीन से कट चुके हैं इन्हें अंदाजा नहीं कि संत कबीर, महात्मा गांधी, बाबा साहेब को मानने वाले हमारे देश का स्वभाव क्या है.'
पीएम मोदी ने कहा, कबीर का सारा जीवन सत्य की खोज और असत्य के खंडन में व्यतीत हुआ. कबीर की साधना मानने से नहीं जानने से आरंभ होती है. वो सिर से पैर तक मस्तमौला, स्वभाव के फक्कड़, आदत में अक्खड़, भक्त के सामने सेवक, बादशाह के सामने प्रचंड दिलेर, दिल के साफ, दिमाग के दुरुस्त, भीतर से कोमल बाहर से कठोर थे. वो जन्म के धन्य से नहीं, कर्म से वंदनीय हो गए.'
मगहर में जनसभा को संबोधित कहते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'थोड़ी देर पहले यहां संत कबीर अकादमी का शिलान्यास किया गया है. यहां महात्मा कबीर से जुड़ी स्मृतियों को संजोने वाली संस्थाओं का निर्माण किया जाएगा. कबीर गायन प्रशिक्षण भवन, कबीर नृत्य प्रशिक्षण भवन, रीसर्च सेंटर, लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम, हॉस्टल, आर्ट गैलरी विकसित किया जाएगा.'
पीएम मोदी की इस रैली को लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है. कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस रैली से न सिर्फ चुनाव अभियान का बिगुल बजाएंगे, बल्कि विरोधियों पर भी जमकर निशाना साधेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, जिसकी कमान खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभाली है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को संत कबीर दास की निर्वाण स्थली मगहर पहुंचे. संत कबीर के प्राकट्य उत्सव पर पीएम मोदी ने संत कबीर नगर जिले के मगहर में कबीर की समाधि के दर्शन किया और फिर मज़ार पर जाकर चादर चढ़ाई. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने यहां 24 करोड़ की लागत से बनने वाली कबीर एकेडमी की आधारशिला रखी.
पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए संत कबीर को नमन किया और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी की इस रैली को लोकसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है.