बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस सोमवार को ऐलान किया कि उनकी पार्टी कांग्रेस के साथ यूपी ही नहीं, देश में कहीं भी गठबंधन नहीं करेगी. लखनऊ में बीएसपी की अखिल भारतीय बैठक में मंगलवार को लोकसभा चुनाव की तैयारियों और पार्टी प्रत्याशियों के चयन पर चर्चा की गई. इसी बैठक में एक बार फिर स्पष्ट किया गया कि बीएसपी किसी भी राज्य में कांग्रेस पार्टी के साथ कोई चुनावी समझौता नहीं करेगी.
ने यह ऐलान किया है. मालूम हो, यूपी में कांग्रेस के लिए महज दो सीट छोड़ते हुए सपा-बसपा ने गठबंधन कर लिया था. सपा उत्तर प्रदेश में 37 और बसपा 38 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. सपा अध्यक्ष
हालांकि कहते आए हैं कि इस गठबंधन में कांग्रेस भी शामिल है और उसे दो सीटें दी गई हैं.
मायावती के इस बयान से जाहिर हो गया है कि बसपा आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से दूरी बनाए रखना चाहती है. ब
के बीच मध्य प्रदेश में भी चुनावी समझौता हुआ है. इसस पहले कांग्रेस और बसपा के बीच मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों के दौरान भी दूरी देखने को मिली थी. मध्य प्रदेश में गठबंधन न होने के लिए मायावती ने कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 12, 2019, 15:05 IST