होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /लोकसभा चुनाव 2019: वोटर लिस्ट में ऐसे खोजें अपना नाम

लोकसभा चुनाव 2019: वोटर लिस्ट में ऐसे खोजें अपना नाम

प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो

आसानी से ऐसे चेक कर सकते हैं मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं...

    लोकसभा चुनाव 2019 के छठे चरण के लिए आज मतदान शुरू हो गया है. दिल्ली सहित 6 राज्यों में मतदान हो रहा है. ऐसे में वोट डालने से पहले पता कर लें कि आपका नाम मतदाता सूची में है या नहीं. कई बार मतदाता सूची में परिवर्तन होने से कुछ लोगों का नाम भूलवश सूची से बाहर हो जाते हैं, नतीजन वो मतदान नहीं कर पाते. इसलिए आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप आसानी से यह चेक कर सकते हैं कि मतदाता सूची में आपका नाम है या नहीं...


    1. सबसे पहले Electoralsearch.in वेबसाइट पर जाएं. यहां आपको 2 टैब मिलेंगी, जिसमें एक टैब में आप अपनी वोटर आईडी की डिटेल्स सिर्फ नाम तथा कुछ जरूरी जानकारियां डालकर सर्च कर पाएंगे, वहीं दूसरी टैब में आपको अपने वोटर आईडी कार्ड का EPIC No. यानी मतदाता पहचान पत्र क्रमांक डालना होगा. अगर आपने अपने वोटर आईडी कार्ड में कुछ अपडेट कराया है तो दूसरी टैब (EPIC No.) का इस्तेमाल करें और अगर आपके पास EPIC No. नहीं है तो 'विवरण द्वारा खोज' पर क्लिक करें.


    2. यहां पर आपको निम्न जानकारियां देनी होंगी:

    नाम/Name - अपना पूरा नाम यहां लिखें
    पिता/पति का नाम (Father’s/Husband’s Name)- अपने पिता/पति का नाम टाइप करें.
    लिंग / Gender- अपने जेंडर का चुनाव करें.

    उम्र / Age या जन्म तिथि / DoB- इनमें से किसी एक की जानकारी दें.
    राज्य / State- अपने राज्य का चयन करें.
    जिला / District- अपने जिले का चयन करें.
    विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र / Assembly Constituency- अपने विधानसभा क्षेत्र का चयन करें.
    कोड/ Code- बॉक्स में दिए गए 5 अंकों के कोड को सही- सही दर्ज करें.

    3. डिटेल्स दर्ज करने के बाद ' खोजें/ Search' पर क्लिक करें.
    4. इसके बाद नीचे दिखाई दे रही तस्वीर जैसी जानकारी आपके सामने होगी.
    5. यहां पर दिखाए गए कुल परिणामों में से अपना चुनाव करके 'View Details' पर क्लिक करें.
    6. आपकी सारी डिटेल्स नई टैब में खुलकर आपके सामने आ जाएंगी. नीचे दिए गए 'मतदाता सूचना प्रिंट करें' के ऑप्शन पर क्लिक करने पर ये डिटेल्स पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएंगी.
    7. यदि अपनी डिटेल्स डालने के बाद आपकी मतदाता सूचनाएं नहीं दिखती हैं तो आप निर्वाचन आयोग के टोल फ्री नंबर 1800111950 पर बात कर सकते हैं.

    ये भी पढ़ें -

    लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की इन 5 सीटों पर विरासत बचाने की जद्दोजहद कर रहे ये प्रत्याशी

    खुशखबरी: बिहार में चुनाव बाद होगी शिक्षकों की बहाली, शिक्षा मंत्री ने की घोषणा

    बिहार: हड़ताल पर जा सकते हैं नियोजित शिक्षक, सुप्रीम कोर्ट में हार को बताया सरकार की साजिश

    आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

    दिल्ली-एनसीआर
    दिल्ली-एनसीआर

    Tags: East Delhi S30p03, Gurgaon S07p09, Lok Sabha Election 2019, North East Delhi S30p02, North West Delhi S30p05, South Delhi S30p07, West Delhi S30p06

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें