8:23 (IST)
लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें में चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान ईवीएम व वीवीपैट की खराबी की शिकायतों और मतदान बहिष्कार की छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इसके बाद से छठें फेज के चुनाव प्रचार में दिग्गज नेता मैदान में कूद गए हैं. इसी क्रम में आज पीएम मोदी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जौनपुर में आमने-सामने नजर आएंगे.
इसके साथ ही पीएम मोदी आज आजमगढ़ से बीजेपी के प्रत्याशी निरहुआ के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. साथ ही पीएम मोदी प्रयागराज में भी सभा करेंगे. वहीं पहली बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी अपनी चाची मेनका गांधी के खिलाफ सुल्तानपुर में रोड शो करेंगी.