होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /सरकारी आवास पर HC की टिप्पणी से घिरी योगी सरकार, लोकायुक्त प्रशासन ने उठाए गंभीर सवाल

सरकारी आवास पर HC की टिप्पणी से घिरी योगी सरकार, लोकायुक्त प्रशासन ने उठाए गंभीर सवाल

फाइल फोटो

फाइल फोटो

लोकायुक्त के सचिव पीके उपाध्याय ने कहा कि हाईकोर्ट ने जो सवाल उठाए हैं, उसका जवाब सरकार दे. उन्होंने कहा कि आवास आवंटन ...अधिक पढ़ें

    लोकायुक्त प्रशासन ने सोमवार को यूपी सरकार के राज्य संपत्ति विभाग पर निशाना साधा है. साथ ही इशारों में योगी सरकार को भी घेरा है. लोकायुक्त के सचिव पीके उपाध्याय ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि 8 जून 2016 को लोकायुक्त के टाईप 6 आवास को निरस्त किया गया था. इसके बाद लोकायुक्त को बिना किसी कारण के उनके स्तर से नीचे के टाईप 5 का आवास आवंटित किया था. हाईकोर्ट ने सरकार के फैसले पर दुख व्यक्त किया है. हाईकोर्ट ने साफ किया कि लोकायुक्त का पद राज्य सरकार के नियंत्रण में नहीं है.

    प्रयागराज कुंभ: NRI के लिए विशेष बस, एयर एंबुलेंस और इ-रुपया कार्ड

    उन्होंने कहा कि कोर्ट के मुताबिक प्रमुख सचिव राज्य संपत्ति और राज्य संपत्ति अधिकारी ने सब जानते हुए लोकायुक्त का आवास आवंटन निरस्त किया. प्रमुख सचिव और राज्य संपत्ति अधिकारी के खिलाफ हाईकोर्ट ने टिप्पणी की है. प्रमुख सचिव और राज्य संपत्ति अधिकारी को लोकायुक्त के स्तर की जानकारी न होना दुर्भाग्यपूर्ण है. महाधिवक्ता की राय को भी राज्य संपत्ति के प्रमुख सचिव ने दरकिनार किया. महाधिवक्ता की राय को बिना किसी कारण के नज़रंदाज़ किया गया.

    'इंसेफेलाइटिस से मौतों पर UP की जनता को गुमराह कर रहे हैं सीएम योगी'

    उन्होंने कहा कि क्या लोकायुक्त द्वारा दिए संवेदनशील फैसलों को देखते हुए उनका आवास आवंटन निरस्त किया गया? लोकायुक्त प्रशासन में स्टाफ की कमी है. मात्र 3 जांच अधिकारी हैं.

    प्रेस कांफ्रेंस करता लोकायुक्त प्रशासन.


    6 अधिकारियों की मांग लंबे समय से की जा रही है. प्रतिनियुक्ति पर आए अधिकारियों को सुविधाएं नहीं मिल रही हैं. जांच अधिकारियों को वाहन और गार्ड तक नहीं मिलते हैं. लोकायुक्त को आवास जैसी छोटी वस्तु के लिए अपमानित किया गया.

    प्रयागराज कुंभ 2019: किन्नर अखाड़े की पेशवाई और शाही स्नान को लेकर मचा कोहराम

    उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने जो सवाल उठाए हैं, उसका जवाब सरकार दे. उन्होंने कहा कि आवास आवंटन निरस्त किया जाना पहेली है. लोकायुक्त और न्यायिक अधिकारियों पर ये दबाव बनाने की कोशिश हो सकती है. राज्य संपत्ति विभाग का एक मामला लोकायुक्त में पेंडिंग है. उन्होंने कहा कि हम मुख्य सचिव को फैसले की कॉपी भेजेंगे. इस सरकार के कई मंत्रियों और अधिकारियों की जांच लोकायुक्त के पास है.

    (रिपोर्ट: ऋषभ मणि त्रिपाठी)

    ये भी पढ़ें: 

    एक्टर नसीरुद्दीन शाह को भेजा गया 50 हजार का चेक, दी गई पाकिस्तान जाने की सलाह

    तस्वीरों में देखिए बुलंदशहर में कैसे हो रही है 'शराबी आलू' की खेती

    PHOTOS: योगी 'राज' में जेल के अंदर कैदी कर रहे गौ सेवा, धुल रहे हैं पाप!

    पानी की टंकी पर चढ़ इस महिला ने दी आत्मदाह की धमकी, जाने क्या है मामला

    VIDEO: छेड़खानी का विरोध किया तो आरोपी ने किया जानलेवा हमला

    आपके शहर से (लखनऊ)

    Tags: Allahabad high court, Lucknow news, Up news in hindi, Uttarpradesh news, Yogi adityanath, लखनऊ

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें