2019 लोकसभा चुनावों में मायावती की बसपा और अखिलेश यादव की सपा ने 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. यूपी की इन दोनों पार्टियों ने एलान तो कर दिया है लेकिन सभी को कैंडिडेट की लिस्ट का इंतज़ार है क्योंकि जिन नेताओं के टिकट कटेंगे उनका बागी होना तय माना जा रहा है. फिलहाल बसपा की ऐसी ही एक कैंडिडेट की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. हालांकि बसपा ने इस लिस्ट का खंडन कर दिया है.
बसपा की लिस्ट वायरल!
सोशल मीडिया पर वायरल बीएसपी के कैंडिडेट्स की इस लिस्ट के मुताबिक सहारनपुर सीट से खुद मायावती चुनाव लड़ने जा रही हैं. लिस्ट के मुताबिक अतीक अहमद को मुरादाबाद, याकूब कुरैशी को मेरठ और मुख्तार अंसारी को घोसी से टिकट दिया गया है. गाजियाबाद, बुलंदशहर, हाथरस और आगरा जैसी सीटों पर भी बसपा के ही पास है.
जन्मदिन पर हो सकता है एलान
बता दें कि गठबंधन के बाद मंगलवार को बीएसपी सुप्रीमो मायावती अपना 63वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. मायावती के जन्मदिन पर पर लखनऊ और दिल्ली दोनों जगह कार्यक्रम आयोजित होंगे. इसके लिये पार्टी कार्यकर्ता व्यापक तैयारियों में जुटे हैं. बीएसपी मायावती के जन्मदिन पर शक्ति प्रदर्शन की तैयारियों में भी जुटी है इसके लिए विभिन्न दलों के नेताओं को न्योता भेजा गया है. मायावती अपने जन्मदिन पर सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगी, साथ ही इस मौके पर अपनी बुक का भी विमोचन करेंगी.
बसपा-सपा गठबंधन की घोषणा के बाद अब कयास यह भी लगाये जा रहे हैं कि जन्मदिन के मौके पर मायावती लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के नामों का ऐलान कर सकती हैं. गौरतलब है कि 2 दिन पहले साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने सीटों के बंटवारे पर जल्दी घोषणा करने की बात कही थी. राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार देर रात मायावती के घर पहुंचे और उन्हें जन्मदिन की अग्रिम बधाई दी. तेजस्वी ने इसके बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव से भी मुलाकात की है. मायावती का जन्मदिन हर साल 'जन कल्याणकारी दिवस' के तौर पर मनाया जाता है.
बीएसपी सूत्रों का कहना है कि पार्टी के सहयोगी दलों सपा, जेडीएस, छत्तीसगढ़ कांग्रेस, इनेलो, आरजेडी, तृणमूल कांग्रेस सहित कई दलों के नेताओं को भी जन्मदिन में शामिल होने का न्योता दिया गया है. इन सभी दलों के नेताओं के दिल्ली में जुटने की संभावना को देखते हुए ही जन्मदिन लखनऊ के साथ-साथ दिल्ली में भी मनाने का फैसला लिया गया है.
.
Tags: Akhilesh yadav, BSP, Lok Sabha Election 2019, Mayawati, Viral news, Viral story