फाइल फोटो
उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा-रालोद गठबंधन का क्षेत्रफल विश्लेषण करें तो प्रचंड मोदी लहर में उसे जिन 15 सीटों पर जीत हासिल हुई, उनमें पश्चिम और पूर्वांचल की सीटें शामिल हैं. पश्चिम की 16 सीटों में से गठबंधन ने बीजेपी से 7 सीटें छीन लीं. वहीं, पूर्वांचल और अवध में उसे 9 सीटों पर जीत हासिल हुई.
वर्ष 2014 के चुनाव में पश्चिम की 16 सीटों में से बीजेपी ने सभी पर जीत दर्ज की थी. इस बार गठबंधन ने उससे 7 सीटें छीन ली. गठबंधन ने यहां मुरादाबाद, संभल, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, रामपुर और सहारनपुर सीटें बीजेपी से छीनी हैं. उधर, ब्रज क्षेत्र की 13 सीटों में से बीजेपी को 12 सीटों पर जीत हासिल हुई है. पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार बीजेपी को दो सीटें ज्यादा मिली हैं. इस बार बीजेपी ने सपा से फिरोजाबाद और बदायूं की सीटें छीन ली हैं.
बुंदेलखंड में भी गठबंधन को झटका
इतना ही नहीं कानपुर और बुंदेलखंड में भी गठबंधन को झटका लगा है. बीजेपी ने इस बार सभी 10 सीटों पर जीत हासिल की है. भाजपा ने इस बार कन्नौज सीट भी सपा से छीन ली है. अवध क्षेत्र की बात करें तो बीजेपी ने अमेठी सीट कांग्रेस से छीनकर मुख्य विपक्षी पार्टी को बड़ा झटका दिया है. पूर्वांचल में सपा-बसपा गठबंधन सफल दिखा. यहां बीजेपी को अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, आजमगढ़, जौनपुर, लालगंज, गाजीपुर और मऊ में उसे जीत हासिल हुई.
बसपा को सबसे ज्यादा फायदा
क्षेत्रीय विश्लेषण से स्पष्ट है कि पश्चिम और पूर्वांचल में गठबंधन ने सात-सात सीटें जीतीं, जबकि ब्रज और बुंदेलखंड क्षेत्र में उसे नुकसान उठाना पड़ा है. बीजेपी और उसकी सहयोगी अपना दल ने इस बार यूपी की 80 सीटों में से 64 पर जीत दर्ज की है. पिछले चुनाव के मुकाबले उसे 9 सीटों का नुकसान हुआ है. इस बार गठबंधन में सर्वाधिक फायदा बसपा को हुआ है. पिछली बार उसका खाता भी नहीं खुला था. इस बार सपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की वजह से उसे 10 सीटें हासिल हुईं. वहीं, पिछली बार पांच सीटें जीतने वाली समाजवादी पार्टी इस बार भी पांच सीटें ही जीत सकी. हालांकि, यादव परिवार के तीन सदस्य को हार का सामना करना पड़ा. डिंपल यादव, अक्षय यादव और धर्मेंद्र यादव को हार का सामना करना पड़ा.
यह भी पढ़ें-
नरेंद्र मोदी अगले 5 साल में तैयार करेंगे 25 साल की तेज आर्थिक ग्रोथ की जमीन!
Lok Sabha Election 2019 Result: यूपी में इस केंद्रीय मंत्री को छोड़कर सभी ने दर्ज की जीत
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Akhilesh yadav, BSP, Lucknow news, Lucknow S24p35, Mayawati, Samajwadi party