लखनऊ: 50 लाख की लूट में फरार इनामी बदमाश पिंटू उर्फ शीबू रावत मुठभेड़ में गिरफ्तार

लखनऊ में पुलिस एनकाउंटर में इनामी बदमाश गिरफ्तार
लखनऊ (Lucknow) के डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने बताया कि बताया कि पिछले साल अम्बेडकरनगर में बैंक लूट हुई थी, उसमें ये वांछित था. इसके अलावा लखनऊ में यहियागंज में हुई लूट में फरार चल रहा था. इस पर लखनऊ में 25 हजार और अम्बेडकरनगर में 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था.
- News18Hindi
- Last Updated: May 21, 2020, 7:16 AM IST
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चारबाग इलाके में बदमाशों और पुलिस के बीच एनकाउंटर (Encounter) हुआ है. इस दौरान एनकाउंटर में एक 50 हजार का ईनामी पिंटू उर्फ शीबू रावत गिरफ्तार किया गया है. एनकाउंटर के दौरान उसके पैर में गोली लगी. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस के अनुसार पिंटू अंबेडकरगर में आईसीआईसीआई बैंक लूट में शामिल था, यही नहीं वह लखनऊ में चौक की 50 लाख की लूट में भी शामिल था.
लखनऊ के डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने बताया कि बताया कि पिछले साल अम्बेडकरनगर में बैंक लूट हुई थी, उसमें ये वांछित था. इसके अलावा लखनऊ में यहियागंज में हुई लूट में फरार चल रहा था. इस पर लखनऊ में 25 हजार और अम्बेडकरनगर में 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था. आज हुसैनगंज टीम ने मुठभेड़ के बाद पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पैर में गोली लगी है, इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने इसके पास से एक .32 बोर की पिस्टल और बाइक बरामद की है. डीसीपी ने कहा कि हुसैनगंज पुलिस ने बहुत सराहनीय काम किया है.
रामपुर में शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख की हत्या
उधर रामपुर में शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख अनुराग शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. थाना सिविल लाइन के आगापुर क्षेत्र की यह घटना है. यहां सरेआम हमलावरों ने अनुराग शर्मा को गोली मारी और फरार हो गए. अस्पताल लाते समय रास्ते मे उनकी मौत हो गई. उधर, घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने जिला अस्पताल में तोड़फोड़ की. हालात को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से भाग गए. घटनास्थल और ज़िला अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.बता दें कि अनुराग शर्मा की पत्नी शालिनी शर्मा बीजेपी की पार्षद हैं. घटना के बाद बीजेपी के तमाम नेता अस्पताल पहुंचे. उधर, घटना की सूचना के बाद आईजी रमित शर्मा रामपुर पहुंचे. आईजी रमित शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों से मुलाकात की. फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस और घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद है.
सब्जी लेकर आ रहे थे घर
ज्वालानगर निवासी अनुराग शर्मा घटना के समय सब्जी लेकर स्कूटी से अपने घर जा रहे थे. पीछे से बाइक पर आए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. पुलिस के अनुसार घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जा रही है. एसओजी समेत पुलिस की तीन टीमें लगी हैं. बता दें अनुराग शर्मा पर भी कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज थे. उनकी पत्नी अपने वार्ड से कई बार से लगातार सभासद हैं.
इनपुट: ऋषभ मणि त्रिपाठी
ये भी पढ़ें:
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने गौरव पांधी को भेजा मानहानि नोटिस
शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख अनुराग शर्मा की गोली मारकर हत्या
लखनऊ के डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने बताया कि बताया कि पिछले साल अम्बेडकरनगर में बैंक लूट हुई थी, उसमें ये वांछित था. इसके अलावा लखनऊ में यहियागंज में हुई लूट में फरार चल रहा था. इस पर लखनऊ में 25 हजार और अम्बेडकरनगर में 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था. आज हुसैनगंज टीम ने मुठभेड़ के बाद पिंटू को गिरफ्तार कर लिया है. इसके पैर में गोली लगी है, इलाज कराया जा रहा है. पुलिस ने इसके पास से एक .32 बोर की पिस्टल और बाइक बरामद की है. डीसीपी ने कहा कि हुसैनगंज पुलिस ने बहुत सराहनीय काम किया है.
रामपुर में शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख की हत्या
उधर रामपुर में शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख अनुराग शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. थाना सिविल लाइन के आगापुर क्षेत्र की यह घटना है. यहां सरेआम हमलावरों ने अनुराग शर्मा को गोली मारी और फरार हो गए. अस्पताल लाते समय रास्ते मे उनकी मौत हो गई. उधर, घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने जिला अस्पताल में तोड़फोड़ की. हालात को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ मौके से भाग गए. घटनास्थल और ज़िला अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.बता दें कि अनुराग शर्मा की पत्नी शालिनी शर्मा बीजेपी की पार्षद हैं. घटना के बाद बीजेपी के तमाम नेता अस्पताल पहुंचे. उधर, घटना की सूचना के बाद आईजी रमित शर्मा रामपुर पहुंचे. आईजी रमित शर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजनों से मुलाकात की. फिलहाल पोस्टमार्टम हाउस और घटनास्थल पर पुलिस बल मौजूद है.
सब्जी लेकर आ रहे थे घर
ज्वालानगर निवासी अनुराग शर्मा घटना के समय सब्जी लेकर स्कूटी से अपने घर जा रहे थे. पीछे से बाइक पर आए बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. पुलिस के अनुसार घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज निकलवाई जा रही है. एसओजी समेत पुलिस की तीन टीमें लगी हैं. बता दें अनुराग शर्मा पर भी कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज थे. उनकी पत्नी अपने वार्ड से कई बार से लगातार सभासद हैं.
इनपुट: ऋषभ मणि त्रिपाठी
ये भी पढ़ें:
लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने गौरव पांधी को भेजा मानहानि नोटिस
शिवसेना के पूर्व जिला प्रमुख अनुराग शर्मा की गोली मारकर हत्या