UP के DGP देवेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि पुलिस की गाड़ियां नहीं केवल अपराधी पलटता है. (PHOTO:News18)
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के DGP देवेंद्र सिंह चौहान (Devendra Singh Chauhan) ने कहा, ‘अतीक अहमद UP पुलिस के लिए केवल एक अपराधी है. वह एक इंटर स्टेट गिरोह का सरगना है. पुलिस जब चाहे किसी को भी गिरफ्तार कर सकती है. मगर उसका समय रणनीति के हिसाब से तय किया जाता है.’ अतीक अहमद (Atiq Ahmad) की गाड़ी पलटने के सवाल पर DGP चौहान ने कहा, ‘यूपी पुलिस के पास एक मॉर्डन फ्लीट है. हमारी गाड़ियां नहीं पलटतीं. केवल अपराधी पलटता है.’ उन्होंने कहा, ‘आदालत के आदेश का पालन करने के लिए पुलिस गुजरात से अतीक अहमद को यूपी लाने गई है. उसको कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा. जेलों के भीतर बंद अपराधियों को जब लगता है कि उनका खेल खत्म हो गया तो वे डरने लगते हैं.’
माफिया अतीक अहमद के बारे में बात करते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक डीएस चौहान ने कहा, ‘हमारे रिकॉर्ड में अपराधी का एक गैंग होता है और उसका पंजीकरण होता है. हम अपराधी को अपराधी के तौर पर देखते हैं. हमारे लिए वह बस एक गैंग का प्रमुख है. यूपी पुलिस जब जिसको चाहे अरेस्ट कर सकती है, कानून के कठघरे में खड़ा कर सकती है. किसको कब और कैसे गिरफ्तार करना है वह हमारी रणनीति का हिस्सा है.’ UP के DGP चौहान ने कहा, ‘जेल में बनने वाले कई षड्यंत्र हम विफल कर देते हैं और कई बार हम उसे जाहिर नहीं करते.’ एनकाउंटर के बारे में सवाल पर उन्होंने कहा, ‘पुलिस के ऊपर अगर कोई गोली चलाएगा तो हमारी ट्रेनिंग है कि गोली का जवाब हम गोली से ही देते हैं.’ DGP डीएस चौहान ने कहा कि यूपी पुलिस की नींव मजबूत है.
उत्तर प्रदेश की सत्ता में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी सरकार ने 24 मार्च को अपने दूसरे कार्यकाल के 1 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर न्यूज18 इंडिया अपने लखनऊ अधिवेशन (News18 Lucknow Adhiveshan) का आयोजन आज कर रहा है. इस मौके पर UP के DGP डीएस चौहान ने कहा, ‘लोकल इंटेलीजेंस को चाक-चौबंद करने का काम किया गया है. सीएम योगी की सरकार ने पुलिस की ट्रेनिंग में निवेश किया है.’ अपराधियों के जेल में रहते हुए गैंग चलाने के सवाल पर यूपी के डीजीपी डीएस चैहान ने कहा, ‘जेल में रहने वाले पूजा-पाठ तो करते नहीं. उनके अंदर क्रिमिनल टेंडेंसी रहती है. वह तभी खत्म होती है, जब अदालतें उन्हें दोषी करार दे देती हैं.’
.
Tags: DGP UP, News18, News18 adhiveshan, UP DGP