होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Lucknow Adhiveshan: लखनऊ अधिवेशन में यूपी DGP ने क्यों किया योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद, कहा- CM ने हमें दे रखी है खुली छूट

Lucknow Adhiveshan: लखनऊ अधिवेशन में यूपी DGP ने क्यों किया योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद, कहा- CM ने हमें दे रखी है खुली छूट

डीजीपी डीएस चौहान ने बेबाकी से यूपी की कानून व्यवस्था और योगी सरकार की कार्यशैली पर अपनी राय रखी.

डीजीपी डीएस चौहान ने बेबाकी से यूपी की कानून व्यवस्था और योगी सरकार की कार्यशैली पर अपनी राय रखी.

Lucknow Adhiveshan: जेल में गैंग के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि वो जेल में पूजा-पाठ तो करते नहीं हैं. क्रिमिनल टेंडेंसी तो ...अधिक पढ़ें

लखनऊ. यूपी में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया है. 24 मार्च को योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का एक साल पूरा कर लिया है. इस कड़ी में न्यूज18 इंडिया की तरफ से लखनऊ में अधिवेशन आयोजित किया गया. इस अधिवेशन में योगी सरकार के मंत्रियों के अलावा, डीजीपी डीएस चौहान ने भी शिरकत की. इस दौरान उन्होंने बेबाकी से यूपी की कानून व्यवस्था और योगी सरकार की कार्यशैली पर अपनी राय रखी.

कार्यक्रम के दौरान डीजीपी चौहान ने कहा कि हम लोग कानून के दायरे में अपने कर्तव्य को निभाते हैं. सीएम योगी ने हमारे डेली रूटीन के कामों में कभी दखल नहीं दिया. एक टीम बनाई और हमें खुली छूट दी है. डीजीपी ने इसके लिए योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद भी किया.

माफिया अतीक अहमद को लेकर डीजी चौहान ने कहा कि हर अपराधी और गैंग का हमारे पास रिकॉर्ड है. हम एक अपराधी को अपराधी के तौर पर ही देखते हैं और अतीक अहम हमारे लिए बस एक गैंग का मुखिया है. यूपी पुलिस, जब जिसको चाहे गिरफ्तार कर सकती है. बोले- अतीक अहमद के गाड़ी पलटने के डर से जुड़े सवाल पर डीजीपी ने कहा कि हमारी फ्लीट अच्छी है और यूपी पुलिस की कोई गाड़ी नहीं पलटती है.

आपके शहर से (लखनऊ)

जेल में गैंग के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि वो जेल में पूजा-पाठ तो करते नहीं हैं. क्रिमिनल टेंडेंसी तो रहती है. जेल में बनने वाले कई षड्यंत्र हम विफल कर देते हैं और कई बार हम उसे जाहिर नहीं करते. एनकाउंटर पर बोले कि अगर हम पर कोई गोली चलाएगा तो हम भी गोली का जवाब गोली से ही देते हैं.

Tags: Akhilesh Yadav Free Electricity CM Yogi Attack, CM Yogi, UP police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें