होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Lucknow Adhiveshan के मंच पर बोले हरीश खत्री- निवेश के लिहाज से UP सबसे बेहतर

Lucknow Adhiveshan के मंच पर बोले हरीश खत्री- निवेश के लिहाज से UP सबसे बेहतर

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर विनायक नाथ बोले डबल इंजन सरकार से काफी फायदा.

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर विनायक नाथ बोले डबल इंजन सरकार से काफी फायदा.

Lucknow Adhiveshan: न्यूज़ 18 लखनऊ अधिवेशन के मंच पर इंडिया असिस्ट के संस्थापक और एमडी हरीश खत्री ने कहा कि पूरे देश में ...अधिक पढ़ें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने अपने दूसरे टर्म का एक साल पूरा कर लिया. इस मौके पर न्यूज 18 इंडिया ने लखनऊ अधिवेशन (Lucknow Adhiveshan) कार्यक्रम का आयोजन किया है. इस कार्यक्रम में इंडिया असिस्ट के संस्थापक और एमडी हरीश खत्री ने कहा कि पूरे देश में निवेश के लिहाज से उत्तर प्रदेश सबसे बेहतर है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने से काम पूरा हो जाने पर भरोसा बढ़ता है.

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर इंडिया असिस्ट के संस्थापक और एमडी हरीश खत्री ने कहा कि निवेशक को सुविधा और सुरक्षा मिल रही है, यह जमीन पर दिख रहा है इसीलिए निवेशक इधर ध्यान दे रहे हैं.

‘प्रशासन की मदद से बढ़ा निवेश’
लखनऊ अधिवेशन के मंच पर अंकुर ट्रेडर्स एंड मैन्युफैक्चरिंग के एमडी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि कानून व्यवस्था, प्रशासन की मदद के चलते निवेश बढ़ा है. तमाम चुनौतियां होने के बाद भी आसानी से काम हो रहा है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश-बिहार से मुंबई जाने वालों को यहीं अगर सुविधा और रोजगार मिल जाए तो उन्हें भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

आपके शहर से (लखनऊ)

ये भी पढ़ें: Lucknow Adhiveshan के मंच पर बोले स्वतंत्र देव सिंह- पहले चरम पर थी गुंडागर्दी, अब किसी को छुड़ाने के लिए फोन नहीं आता

डबल इंजन सरकार होने से काफी फायदा
लखनऊ अधिवेशन के मंच पर यूपी20 स्टार्टअप एलायंस सह अध्यक्ष विनायक नाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने से काफी फायदा होता है. जब तक उम्मीद नहीं थी तब तक दुकान नहीं लगाई, जब उम्मीद है तब दुकान है सजाई. उन्होंने कहाकि कोविड-19 के कारण मुंबई जैसे शहरों से वापस लौटे कुशल श्रमिकों के चलते काफी फायदा हो रहा है. कम पैसों में अच्छी और स्किल्ड लेबर मिल रही है.

Tags: Lucknow news, Yogi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें