होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /'बाहर के दुश्मन मोदी ने रोक दिए, अंदर के दुश्मन योगी ने ठोक दिए', लखनऊ अधिवेशन के मंच से कवि गौरव चौहान ने भरी हुंकार

'बाहर के दुश्मन मोदी ने रोक दिए, अंदर के दुश्मन योगी ने ठोक दिए', लखनऊ अधिवेशन के मंच से कवि गौरव चौहान ने भरी हुंकार

न्यूज18 इंडिया के लखनऊ अधिवेशन में कवि गौरव चौहान ने हुंकार भरते हुए कविता सुनाई 'बाहर के दुश्मन मोदी ने रोक दिए, अंदर के दुश्मन योगी ने ठोक दिए.' (फोटो News18)

न्यूज18 इंडिया के लखनऊ अधिवेशन में कवि गौरव चौहान ने हुंकार भरते हुए कविता सुनाई 'बाहर के दुश्मन मोदी ने रोक दिए, अंदर के दुश्मन योगी ने ठोक दिए.' (फोटो News18)

News18 Lucknow Adhiveshan: न्यूज18 इंडिया के लखनऊ अधिवेशन में 'लपेटे में नेताजी' सत्र में कवियों ने खूब समां बांधा. कवि ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

न्यूज18 इंडिया के लखनऊ अधिवेशन में कवि गौरव चौहान ने हुंकार भरी.
चौहान ने कहा, 'बाहर के दुश्मन मोदी ने रोक दिए, अंदर के दुश्मन योगी ने ठोक दिए.'
उन्होंने कहा, 'इंजन डबल के साथ हमने लगा ली अपनी भोगी...हो...हो..'

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का दूसरे कार्यकाल का 24 मार्च को एक साल पूरा हो गया है. इस दौरान न्यूज18 इंडिया की तरफ से लखनऊ में अधिवेशन कार्यक्रम कराया जा रहा है. रविवार को 12 बजे लखनऊ में इस अधिवेशन का आगाज हो चुका है. अधिवेशन में यूपी सरकार के कई मंत्री भी शामिल होने वाले हैं. वहीं अधिवेशन के ‘लपेटे में नेताजी’ सत्र में कवियों ने समां बांध दिया. इस दौरान कवि गौरव चौहान ने हुंकार भरी.

‘लपेटे में नेताजी’ सत्र में कवि गौरव चौहान, सुदीप भोला, विनीत पांडे और दमदार बनारसी ने कविताएं सुनाईं. न्यूज18 इंडिया के लखनऊ अधिवेशन में कवि गौरव चौहान ने हुंकार भरते हुए कविता सुनाई ‘देश प्रदेश संवरता जाए सबकी होगी उन्नति, दिल्ली में बैठे हैं मोदी, यूपी में हैं योगी.’ उन्होंने अपनी पंक्ति में आगे कहा, ‘बाहर के दुश्मन मोदी ने रोक दिए, अंदर के दुश्मन योगी ने ठोक दिए.’

पढ़ें- Lucknow Adhiveshan Live: लखनऊ अधिवेशन के मंच पर बोले प्रमुख सचिव दुर्गा शंकर- अब गलत काम करने पर मिलती है सजा

आपके शहर से (लखनऊ)

इसके बाद कौन है यह दोनों कहते हुए गौरव चौहान ने आगे पंक्तियां पढ़ीं, ‘घोर गरीबी हालातों ने पाला है. संघर्षों में तपकर खुद को ढाला है और निजी लाभ और परिवार मोह को त्यागा है. देश धर्म की सेवा में मन लागा है. गागर भी है सागार भी, पुष्पा भी है फायर भी. करते हैं उनका इलाज जो हैं कुर्सी के रोगी.’ फिर उन्होंने देखिए क्या चमत्कार हो रहा है कहते हुए आगे पंक्तियां पढ़ीं, ‘बाहर के दुश्मन मोदी ने रोक दिए. अंदर के दुश्मन योगी ने ठोक दिए.’

" isDesktop="true" id="5662319" >

उन्होंने आगे पंक्तियों में पढ़ा, ‘उधर कटोरा लिए पाक में आफत है. इधर माफिया गुंडों में घबराहट है. आतंकी या अपराधी या कोई भ्रष्टाचारी, नहीं बचा कोई भी, सबने सजा पाप की भोगी.’ परिवर्तन की बात करते हुए उन्होंने पंक्ति पढ़ी, ‘कूटनीति के कसे हुए अब धागे हैं. अर्थव्यवस्था में भी काफी आगे हैं. और यूपी में अब निवेश का दीदार करो गर कुछ अच्छा है उसको स्वीकार करो. भारत लगता बेहतर है, यूपी विकास का घर है. इंजन डबल के साथ हमने लगा ली अपनी भोगी…हो…हो..’

Tags: News18 adhiveshan, Yogi government

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें