होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /लखनऊ अधिवेशन के मंच पर बोले बृजेश पाठक- प्रभु राम की कृपा है, लोग कोट पर जनेऊ पहन रहे

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर बोले बृजेश पाठक- प्रभु राम की कृपा है, लोग कोट पर जनेऊ पहन रहे

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, यूपी के लोगों ने यूपी का विमर्श बदल दिया है

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, यूपी के लोगों ने यूपी का विमर्श बदल दिया है

Lucknow Adhiveshan: वहीं माफिया डॉन अतीक अहमद से जुड़े एक सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, उत्तर प्रद ...अधिक पढ़ें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने News18India के लखनऊ अधिवेशन में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था समेत विकास से जुड़े तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की. इसके साथ ही साथ उन्होंने पहले की सरकारों और समाजवादी प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. लखनऊ अधिवेशन के मंच पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने रामचरितमानस से जुड़े विवाद पर कबीर का दोहा सुनाया. उन्होंने कहा, “साधु ऐसा चाहिए जैसा सूप सुभाय। सार-सार को गहि रहे थोथा देई उड़ाय.”

वहीं राम मंदिर को लेकर जब पूछा गया कि क्या उन लोगों को भी निमंत्रण दिया जाएगा जो इसे लेकर सवाल उठाते थे. तो इस पर बृजेश पाठक ने कहा, बिल्कुल. उन्होंने कहा, प्रभु राम की कृपा है, लोग कोट पर जनेऊ पहने हुए हैं, यहां रामचरितमानस का विरोध कर रहे थे और कोलकाता में काली माता मंदिर दर्शन करने गए. पाठक ने 2024 लोकसभा चुनाव से जुड़े एक सवाल के जवाब में कहा, भाजपा का वोट प्रतिशत लगातार बढ़ रहा है , प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता है.

ये भी पढ़ें- Lucknow Adhiveshan: सीएम योगी के साथ कैसे हैं रिश्ते? डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बड़ा खुलासा

आपके शहर से (लखनऊ)

बुलडोजर पर क्या बोले डिप्टी सीएम
वहीं माफिया डॉन अतीक अहमद से जुड़े एक सवाल के जवाब में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, उत्तर प्रदेश में किसी भी गुंडे, माफिया या मवाली की नहीं चलेगी चाहे वह किसी भी धर्म का हो. पाठक ने बुलडोजर को लेकर कहा, गैंगस्टर अधिनियम के मुताबिक गैंगस्टर की संपत्ति अवैध है या उसने अवैध जमीन पर बनाई है तो सरकार के पास उसे ध्वस्त करने का अधिकार है.

उन्होंने कहा, बदमाशों में खौफ है, माफियाओं में डर है. आप जनता में किसी से भी पूछिए कि यूपी सरकार की कार्रवाई सही है गलत वो आपको बता देगा.

लखनऊ अधिवेशन के मंच पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा, जितने भी गुंडे-बदमाश हैं सब इन्हीं के संरक्षण में थे, यूपी की जनता ने अब सभी को खारिज कर दिया है. पाठक ने कहा, हम विकास की ओर काम कर रहे हैं लेकिन अखिलेश यादव जातीय जनगणना की बात कर रहे हैं.

लखनऊ अधिवेशन में महिला सुरक्षा के मुद्दे पर उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा, ये हमारे लिए बड़ी चुनौती थी, हमने एंटी रोमियो स्कवाड बनाया. इसमें 25000 केस दर्ज किए गए और लोगों को जेल में डाला गया. रेप के कई केस में 6 महीने के अंदर सजा दिलाने का काम किया. महिलाओं और बच्चों के मामले में सजा दिलाने में यूपी पूरे देश में नंबर एक पर है.

Tags: Deputy CM Brajesh Pathak, Lucknow news, Uttar pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें