होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Good News: लखनऊ हुआ कोरोना मुक्त, एक्टिव मामलों की संख्या हुई Zero, स्वास्थ्य विभाग कर रहा अपील

Good News: लखनऊ हुआ कोरोना मुक्त, एक्टिव मामलों की संख्या हुई Zero, स्वास्थ्य विभाग कर रहा अपील

Lucknow News: लखनऊ के सभी छोटे और बड़े अस्पताल कोविड-19 को लेकर अलर्ट हैं. (पीटीआई सांकेतिक तस्वीर)

Lucknow News: लखनऊ के सभी छोटे और बड़े अस्पताल कोविड-19 को लेकर अलर्ट हैं. (पीटीआई सांकेतिक तस्वीर)

Lucknow Covid-19 Update: लखनऊ के सभी छोटे और बड़े अस्पताल कोविड-19 को लेकर अलर्ट हैं. सभी अस्पतालों में बेड भी रिजर्व ह ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट/अंजलि सिंह राजपूत

लखनऊ. आज जब भारत समेत विदेशों में कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर चिंता बनी हुई है. चीन में हाहाकार मचा हुआ है. इसी बीच लखनऊ से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है. लखनऊ के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ फिलहाल कोराेना मुक्त हो गई है. पिछले 3 दिन में कोविड-19 का कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है, जिसके चलते एक्टिव मामलों की संख्या जीरो हो गई है.

सीएमओ कार्यालय से जारी की गई जानकारी के मुताबिक राजधानी भले ही कोविड-19 मुक्त हो गई हो लेकिन लोगों को लापरवाही नहीं करनी है. जिस तरह अभी तक दो गज की दूरी के नियम का पालन लोग कर रहे थे इसे जारी रखना है. यही नहीं भीड़ भाड़ वाली जगह पर जाने से बचना है या बाहर निकलते समय मास्क अनिवार्य रूप से लगाना है, क्योंकि कोविड-19 का जो नया वेरिएंट है वह बेहद घातक है. लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी है. सावधानी से ही लखनऊ को इसी तरह कोविड-19 मुक्त रखा जा सकता है.

आपके शहर से (लखनऊ)

कोविड प्रोटोकॉल का करें पालन
आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से दिसंबर में भी लखनऊ को कोविड-19 मुक्त घोषित कर दिया गया था, जिसके बाद लोगों ने लापरवाही करनी शुरू कर दी थी. इसी बीच एक के बाद एक नए कोविड-19 के मामले सामने आना शुरू हो गए थे. जिसके बाद आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग को यह दावा करना पड़ा था कि लखनऊ कोविड-19 मुक्त नहीं हुआ है, लोग लापरवाही न बरतें. यही वजह है कि इस बार स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से यही मांग की है कि कोविड-19 प्रोटोकॉल को गंभीरता से लें.

अस्पतालों में है अलर्ट
लखनऊ के सभी छोटे और बड़े अस्पताल कोविड-19 को लेकर अलर्ट हैं. सभी अस्पतालों में बेड भी रिजर्व हैं. यही नहीं कोविड-19 के इलाज से जुड़ी हुई सभी दवाओं की व्यवस्था भी अस्पताल में कर ली गई है.

Tags: Corona Cases, Covid Protocol, Deputy CM Brajesh Pathak, Face mask, Lucknow news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें