होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /लखनऊ की 'बदनाम' गैंग: गर्लफ्रेंड बनकर प्यार का खेल, फिर सहेलियां करती है ब्लैकमेल; ऐसे खुला राज़

लखनऊ की 'बदनाम' गैंग: गर्लफ्रेंड बनकर प्यार का खेल, फिर सहेलियां करती है ब्लैकमेल; ऐसे खुला राज़

परिवार में शादी की तैयारियों और खुशी के बीच मातम पसरा हुआ है (सांकेतिक तस्वीर) 

परिवार में शादी की तैयारियों और खुशी के बीच मातम पसरा हुआ है (सांकेतिक तस्वीर) 

यदि मृतक सुसाइड नोट नहीं छोड़ता तो इस 'बदनाम गैंग' का खुलासा शायद नहीं होता. मामला उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के मोहनलाल ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. एक परिवार में बेटे की शादी को लेकर सपने थे और खुशियों के आमद देने के लिए हर कोई तैयारी कर रहा था. यह सारे सपने साकार होते इसके पहले ही एक पल में सबकुछ खत्म हो गया. परिवार जिसे दूल्हा बनाने की ख्वाहिश पाले हुए था, उसने मौत को गले लगा लिया. वह भी सगाई के एक सप्ताह के भीतर. इसकी वजह बनी गर्लफ्रेंड और उसकी सहेलियों और दोस्तों की गैंग, जो रेप केस में फंसाकर उससे मोटी रकम ऐंठ रहे थे. यदि मृतक सुसाइड नोट नहीं छोड़ता तो इस ‘बदनाम गैंग’ का खुलासा शायद नहीं होता.

मामला उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज का है. यहां बिजनौर के शिव गुलाम खेड़ा निवासी दिलीप कुमार की पांच दिन पहले सगाई हुई थी. परिवार 20 फरवरी को तिलक की तैयारी कर रहा था. इस बीच दिलीप ने नहर के पास आम के बाग में पेड़ से लटक कर खुदकुशी कर ली. पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है. इस सुसाइड नोट में ब्लैकमेल और झूठे केस में फंसाने की बातें लिखी हुई है. परिजनों ने भी सोनम रावत नाम की युवती पर बेटे को परेशान करने का आरोप लगाया है.

क्या लिखा है सुसाइड नोट में..!
पेड़ पर शव लटका होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को मृतक की जेब में एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें दिलीप ने जिक्र किया है कि गर्लफ्रेंड और उसकी तीन सहेलियां उसे रेप का झूठा केस दर्ज कराकर जेल भिजवाने की धमकी देती थी. ब्लैकमेल के इस खेल में उसके तीन पुरुष मित्र भी शामिल थे. वह सभी उससे पिछले पांच महीने से पैसे वसूल रहे हैं. इन सभी ने एक गैंग बनाकर रखा है और इसी तरह कई लोगों को अपने जाल में फंसाकर रखा है. मैं बहुत परेशान हूं और मुझे मरने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.

आपके शहर से (लखनऊ)

पुलिस ने दर्ज किया केस
परिवार में शादी की तैयारियों और खुशी के बीच मातम पसरा हुआ है. दिलीप के परिवार में पिता के अलावा मां और एक भाई और बहन हैं. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. इस बीच पिता की शिकायत के बाद पुलिस भी एक्शन में है. उसने सोनम, उसकी सहेलियों और पुरुष साथियों के खिलाफ ब्लैकमेल और आत्महत्या के लिए मजबूर करने सहित कई अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है.

Tags: Blackmail, Lucknow city, Suicide

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें