यूपी के डीजीपी (UP DGP) हितेश चंद्र अवस्थी (HC Awasthi) के सरकारी सीयूजी नंबर पर शनिवार को एक कॉल आई जिसे उनके पीएसओ सब इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने रिसीव किया. पीएसओ ने कॉल रिसीव करते ही फोन करने वाले को बताया कि ये यूपी के डीजीपी का नंबर है और वो उनका पीएसओ है. दूसरी तरफ से फोन करने वाले ने पीएसओ को हड़काते हुए खुद को इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad high Court) का चीफ जस्टिस बताया और तुरंत डीजीपी से बात कराने को कहा. पीएसओ को कुछ शक हुआ तो उसने एक दो सवाल कर लिए जिस पर दूसरी तरफ से फोन करने वाला भड़क उठा और पीएसओ के साथ अभद्रता करने के बाद फोन काट दिया. पीएसओ दिनेश कुमार ने इसकी एफआईआर हजरतगंज कोतवाली में दर्ज कराई जिसके बाद फोन करने वाले युवक को पुलिस ने लखीमपुर खीरी से गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी 20 वर्षीय सूरज पटेल है जो लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी इलाके के मोहम्मदपुर दीना गांव का रहने वाला है. तीन बार नवीं कक्षा में फेल होने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी और दिन भर खाली घूमता फिरता है. जिससे उसके परिवार वाले भी परेशान रहते हैं.
गांव वालों का भी कहना है कि आरोपी शराब का लती है और अक्सर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को फोन करके अनाप-शनाप बातें करता है. कई बार पहले भी पुलिस उसको चेतावनी दे चुकी है. सूरज के पिता रामफूल वन विभाग में लेबर हैं और वो भी अपने बेटे की इन हरकतों से परेशान रहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 12, 2020, 09:43 IST