रिपोर्ट- अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के एक क्रेजी फैन लखनऊ में रहते हैं. जिनका नाम है आजम अंसारी. इन्हें लोग लखनऊ का डुप्लीकेट सलमान खान भी कहते हैं. सलमान खान की तरह पहनावा और चलने के तरीके से दूर से देखने पर लोग इन्हें सलमान खान ही समझते हैं और सेल्फी लेने वालों की भीड़ लग जाती है.
आजम अंसारी उर्फ डुप्लीकेट सलमान खान का भी नाता बॉलीवुड के सलमान खान की तरह ही विवादों से रहता है. रेलवे स्टेशन की पटरी हो या बीच सड़क पर चलकर वीडियो बनाने का जोश. या फिर 1090 पर भीड़ इकट्ठा करके वीडियो बनाने का मामला हो इन सभी में पुलिस की ओर से इन्हें पकड़कर चेतावनी दी गई है.
कैसे बने यह सलमान खान के फैन
लगातार पुलिस की ओर से इनके ऊपर कार्रवाई होने के चलते अक्सर मीडिया में भी सुर्खियां आजम अंसारी बटोर रहे हैं. आखिर कौन हैं आजम अंसारी और कैसे बने यह सलमान खान के फैन यही जानने के लिए न्यूज़18 लोकल ने इनसे 1090 चौराहे पर ही इंटरव्यू किया. आजम अंसारी ने बताया कि 15 अगस्त वर्ष 2003 में सलमान खान की तेरे नाम फिल्म आई थी. उसे देखने के बाद से ही उनके ऊपर सलमान खान का खुमार इस कदर चढ़ा कि उन्होंने सलमान खान की तरह कपड़े पहनना शुरू कर दिया. चलना शुरू कर दिया और बोलने के तरीके को भी सलमान खान जैसा बना लिया.
लखनऊ की सड़कों आते है नजर
आज भी वह तेरे नाम के पहनावे में ही लखनऊ की सड़कों पर ज्यादातर नजर आते हैं. डुप्लीकेट सलमान खान ने बताया कि वह सलमान खान के क्रेजी फैन है और सलमान खान को देखकर उन्होंने अपना वजन घटाया. पहले एक 128 किलो के थे अब 90 किलो के हो गए हैं. विवादों पर बोले कि इंस्टाग्राम रील सभी बनाते हैं. लेकिन किसी पर विवाद नहीं होता है. उनके मामले में विवाद खड़ा कर दिया जाता है. बड़े पर्दे पर यही काम अभिनेता लोग करते हैं तो उनपर कोई कार्रवाई नहीं होती. लेकिन आम जनता करती है तो कार्रवाई हो जाती है. उन्होंने बताया कि अब फिलहाल इंस्टाग्राम रील बनाते समय इन बातों का ध्यान रखेंगे कि कोई विवाद खड़ा न हो.
पत्नी देती हैं पूरा साथ
उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट में है. ऐसे में पत्नी पूरा साथ देती है. उन्होंने यह भी बताया कि यूट्यूब पर उन्हें साढ़े चार लाख लोग फॉलो करते हैं. यहीं से उनकी अच्छी कमाई हो जाती है. लखनऊ में हर कोई उन्हें पहचानता है. उनके तीन बच्चे भी हैं, जिसमें दो बेटे और एक बेटी है. सलमान खान से वह मिलने का प्रयास लंबे वक्त से कर रहे हैं. लेकिन सफल नहीं हो पा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Salman khan