होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Lucknow: आलीशान घर होने के बावजूद 13 दिन से ट्रक में गुजारा कर रहा है परिवार, जानिए वजह

Lucknow: आलीशान घर होने के बावजूद 13 दिन से ट्रक में गुजारा कर रहा है परिवार, जानिए वजह

X
गोमतीनगर

गोमतीनगर स्थित यही है दुर्गा प्रताप सिंह चौहान का घर

Lucknow News: मां निर्मला ने बताया कि बुढ़ापे में ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा यह कभी सोचा नहीं था. बेटे की उम्र भर की कमाई ...अधिक पढ़ें

    अंजलि सिंह राजपूत
    लखनऊ: जरा सोचिए आपके पास दो मंजिला घर हो, उसमें एसी हो, फ्रीज हो और सारी सुख सुविधाएं हों. लेकिन एक रात में झटके से सब कुछ आप से छीन लिया जाए और आप सड़क पर आ जाएं. आपको 13 दिन बीत जाए एक ट्रक में रहते हुए… यह कोई काल्पनिक कहानी नहीं है. लखनऊ के गोमती नगर में जयपुरिया के पास रहने वाले दुर्गा प्रताप सिंह चौहान की है. जिनके घर के बगल में खुदाई हो रही थी और इस खुदाई के चलते उनके पूरे घर में दरारें आ गई. उनकी घर की बुनियादी और नींव तक खुल गई. यही वजह है कि पिछले 13 दिनों से वह अपने पूरे परिवार के साथ सड़क पर रहने के लिए मजबूर हैं.

    दुर्गा प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि उनके घर के बगल में शानू रस्तोगी की जमीन है. उसने एक फरवरी को यहां खुदाई शुरू की थी. उन्होंने बताया कि दो फरवरी को खुदाई इतनी ज्यादा हो गई कि उनकी घर की सारी नींव हिल गई. उनके घर में दरारें आ गई और खुदाई की वजह से उनकी जो बाउंड्री है वह तक गिर गई थी. डर की वजह से आनन-फानन में पूरे परिवार को लेकर वह घर के बाहर आ गए. अब पिछले 13 दिन से जैसे-तैसे एक ट्रक में पूरा परिवार सो रहा है. करीब 8 लोगों का परिवार है.

    लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी यहां पर आए थे लेकिन आश्वासन देकर चले गए. पिछले 13 दिनों से कोई भी अधिकारी यहां झांकने तक नहीं आया है. उन्होंने बताया कि पड़ोसी के खिलाफ उन्होंने एफआईआर भी दर्ज करा दी है.

    आपके शहर से (लखनऊ)

    घर में शादी है कैसे करें तैयारी
    पत्नी यशोदा ने बताया कि उनका डेढ़ साल का बच्चा है और डेढ़ साल के बच्चे को लेकर वह सड़क पर रहने के लिए मजबूर हैं. घर में ननद की शादी भी लगी हुई है. ऐसे में न कोई खरीदारी हो पा रही है न ही अभी तक कोई तैयारियां हुई है. ननद को अपने रिश्तेदार के घर भेजना पड़ा है.

    उम्र भर की कमाई एक पल में बर्बाद हो गई

    मां निर्मला ने बताया कि बुढ़ापे में ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा यह कभी सोचा नहीं था. बेटे की उम्र भर की कमाई एक पल में छीन ली पड़ोसियों ने. कोई भी अधिकारी उन्हें न्याय नहीं दिला रहा है. पिछले 13 दिन से सड़क पर ही खा रहे हैं, रह रहे हैं और गुजारा कर रहे हैं जबकि इतना बड़ा आलीशान घर उनके आंखों के सामने दरक रहा है.

    Tags: Lucknow news, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें