Advertisement

देश का सबसे जहरीला शहर है लखनऊ, दिल्‍ली चौथे पायदान पर

Last Updated:

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की हवा देश में सबसे जहरीली है. देश की राजधानी दिल्‍ली चौथे नंबर पर है.

देश का सबसे जहरीला शहर है लखनऊ, दिल्‍ली चौथे पायदान पर
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की हवा देश में सबसे जहरीली है. देश की राजधानी दिल्‍ली चौथे नंबर पर है.

यूपी के कानपुर और वाराणसी भी हवा में जहर फैलाने में टॉप छह शहरों में शामिल हैं. लखनऊ के बाद कानपुर सबसे जहरीला शहर है. टॉप छह प्रदूषित शहरों में लखनऊ में एयर क्वालिटी इंडेक्स 471 है. रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ में 23 लाख से ज्यादा वाहन रजिस्टर्ड हैं.

कानपुर का 429, वाराणसी का 376 और आगरा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 359 है. दिल्ली की हवा में भी जहर फैली हुई है. दिल्‍ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स 382 है.

इधर, यूपी के सोनभद्र में संचालित हो रहे दर्जनो स्टोन क्रेशर से उड़ने वाली धूल से लगातार प्रदूषण फैल रहा है. डाला, ओबरा, बिल्ली-मारकुंडी क्षेत्र में उड़ने वाली स्टोन क्रेशर की धूल से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है.

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी कालिका सिंह का कहना है कि जो क्रेशर पानी का छिड़काव नहीं करते है, उनकी बंदी के आदेश जारी किए जाते हैं. पिछले 15 दिनों में 25 क्रेशरों को बंद किया जा चुका है.

शहर---एयर क्वालिटी इंडेक्स
लखनऊ--- 471
कानपुर--- 429
फरीदाबाद--- 402
दिल्ली--- 382
वाराणसी--- 376
आगरा--- 359
जोधपुर--- 345
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homeuttar-pradesh
देश का सबसे जहरीला शहर है लखनऊ, दिल्‍ली चौथे पायदान पर
और पढ़ें