राजधानी लखनऊ (Lucknow) के इंटौजा इलाके में स्थित विन्देश्वरी कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) में अमोनिया गैस (Ammonia Gas) का चैंबर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है. शनिवार देर रात हुए इस हादसे में कोल्ड स्टोरेज पूरी तरह ढह गया. साथ ही कोल्ड स्टोरेज में रखा 60 हजार बोरी आलू भी बर्बाद हो गया.
में 10 मजदूर काम कर रहे थे. इलाज के दौरान धर्मेंद्र और मिश्रीलाल की मौत हो गई, जबकि दो अन्य मजदूरों का इलाज जारी है, जिनकी हालत गंभीर बानी हुई है. हादसे अन्य मजदूरों को हलकी चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि गैस चैंबर का कई वर्षों से मेंटेनेंस नहीं किया गया था. साथ ही अन्य लापरवाही भी सामने आ रही है.
इस मामले में पुलिस ने कोल्ड स्टोरेज के मालिक और संचालक पर एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 07, 2021, 07:19 IST