मुख्यमंत्री के संज्ञान लेते ही गरीब फल विक्रेता के घर इलेक्ट्रॉनिक तराजू और तोहफा लेकर लखनऊ पुलिस पहुंच गई. बता दें कि लखनऊ में फल विक्रेता की तस्वीर वायरल हुई थीं, जिसमें एक दरोगा और पुलिस वाला ठेले पर आम लगाने वाले एक आम विक्रेता का तराजू और बांट छीनकर बाइक से जा रहे थे और दुकानदार को धमका रहे थे. बताया जा रहा है कि आम विक्रेता के कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने और बार-बार मिन्नतें करने के बावजूद पुलिस वाले नहीं माने और उसका बांट ले गए, फल विक्रेता उनके पीछे-पीछे दौड़ा, लेकिन वह नहीं माने. आम विक्रेता रोते हुए लौट आया. इसी तस्वीर का संज्ञान CM योगी ने आज लिया है.
मुख्यमंत्री जी ने इस वाकये को संज्ञान में लिया और संबंधित अधिकारियों को गरीब दुकानदारों के साथ संवेदनशीलता बरतने औरों उनकी सहायता के निर्देश दिए. जिसके पश्चात पुलिस अधिकारी इसका फल विक्रेता के घर पहुंचे, उसे तोहफा दिया, उसका सारा फल खरीदा और साथ में उसे इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी दिया.
बता दें कि एक गरीब ठेला वाला आम बेच रहा था, मास्क भी लगाए था, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कर रहा था लेकिन दरोगा और पुलिस कर्मी अपनी हनक के आगे कुछ सुनने को तैयार न थे. उस गरीब का बाट ले लिया, बेचारा ठेले वाला दरोगा से विनती करता रहा, उनकी गाड़ी के आगे आकर हाथ जोड़ता रहा, यहां तक की ठेले वाला रोने लगा, लेकिन उन्होंने उसकी एक न सुनी. वीडियो वायरल हुआ तो सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : May 30, 2021, 21:28 IST