कार लूट के आरोपी पीसीएस अफसर के बेटे को पुलिस ने किया अरेस्ट
लखनऊ. कुछ दिनों पहले केजीएमयू (KGMU) के प्रोफ़ेसर डॉ. विजय कुमार सिंह को गोली मारकर उनकी कार लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को एनकाउंटर (Encounter) के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों में लखनऊ में तैनात एक सीनियर पीसीएस अफसर का बेटा भी शामिल है. क्राइम ब्रांच और स्थानीय पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में दो आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी के पैर में गोली लगी है. पुलिस ने बताया कि गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए कार लूट को अंजाम दिया गया था.
लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने बताया शनिवार रात करीब 8:30 बजे सुशांत गोल्फ सिटी के पास बिना नंबर की कार को पुलिस ने चेकिंग के दौरान रोकने की कोशिश की. इस पर कार में बैठे बदमाशों की ओर से फायरिंग की गई. पुलिस ने घेराबंदी कर कार को रोका तो उसमें बैठे बदमाशों ने गोली चलाते हुए भागने की कोशिश की. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लगी और दूसरे को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया. उन्होंने बताया कि गोली लगने से घायल बदमाश का नाम आयुष सिंह उर्फ आयुष रावत है, जबकि दूसरे गिरफ्तार बदमाश का नाम यथार्थ सिंह उर्फ यश ठाकुर है. बदमाशों से 20 अप्रैल की रात सुशांत गोल्फ सिटी से केजीएमयू के डॉक्टर वीके सिंह की लूटी गई वेंटो कार बरामद हुई है.
गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए लूटी थी कार
पुलिस कमिश्नर के मुताबिक बदमाश यश ठाकुर के पिता सीनियर पीसीएस अफसर हैं और वक्फ बोर्ड में तैनात हैं. पूछताछ में खुलासा हुआ है कि गर्लफ्रेंड को कार गिफ्ट में देने के लिए इस लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था. एसीपी कृष्णानगर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि यथार्थ कृष्णानगर कोतवाली क्षेत्र से गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित था, जिसकी तलाश की जा रही थी. मुठभेड़ में एसीपी क्राइम आलोक सिंह, एसीपी कृष्णानगर दीप कुमार और इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी, इंस्पेक्टर अजय सिंह व दारोगा सुधीर अवस्थी शामिल थे. पुलिस कमिश्नर ने टीम को 25 हज़ार रुपये का ईनाम दिया है.
पीसीएस अफसर ने फर्जी मुठभेड़ का लगाया आरोप
उधर पीसीएस अफसर नरेंद्र सिंह का आरोप है कि पुलिस ने घर से उठाकर इस एनकाउंटर को अंजाम दिया है. नरेन्द्र सिंह ने इस मामले में जांच की मांग करते हुए शिकायत पत्र भी दिया है.
ये भी पढ़ें-
CM योगी बोले- औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने के लिए ठोस प्रस्ताव तैयार किया जाए
लॉकडाउन में घर पहुंचने का लगाया जुगाड़, व्यापारी बन मुंबई से पहुंचा प्रयागराज
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
आपके आसपास रहते हैं इन 6 बॉलीवुड सेलेब्स के पैरेंट्स, कोई देखता है मरीज, तो कोई पढ़ाता है बच्चे
Celeb Education : आर्यन खान से अनन्या पांडे तक, किसी ने की है कोलंबिया विवि से पढ़ाई तो कोई है सिर्फ 12वीं पास
Moto लाया 10 हजार से कम में धाकड़ स्मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी, इस दिन होगी सेल