होम /न्यूज /उत्तर प्रदेश /Lucknow Traffic Update: 9 से लेकर 16 फरवरी तक न जाएं इन रास्तों पर, हो जाएंगे बेहद परेशान

Lucknow Traffic Update: 9 से लेकर 16 फरवरी तक न जाएं इन रास्तों पर, हो जाएंगे बेहद परेशान

शहीदपथ के यह सभी रास्ते रहेंगे प्रभावित

शहीदपथ के यह सभी रास्ते रहेंगे प्रभावित

UP Global Investors Summit-2023: विदेशी मेहमानों और वीवीआईपी मूवमेंट में किसी भी तरह के कोई दिक्कत न हो इसलिए यातायात प ...अधिक पढ़ें

    अंजलि सिंह राजपूत
    लखनऊ. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट और जी-20 सम्मेलन को देखते हुए यातायात पुलिस कमिश्नरेट की ओर से लखनऊ के लोगों से एक खास अपील की गई है. यह अपील है कि 9 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक हजरतगंज से अहिमामऊ और गोल्फ सिटी से शहीदपथ वाया 1090 और इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान समेत पूरे शहीद पथ का इस्तेमाल बहुत जरूरी हो तभी करें. क्योंकि इन रास्तों पर यातायात प्रभावित रहेगा. वीवीआईपी मूवमेंट के चलते आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. यही नहीं 9 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में नो-एंट्री में भारी और कामर्सियल वाहनों का परिचालन पूर्णतया प्रतिबंधित कर दिया गया है.

    लोगों से इस दौरान वैकल्पिक मार्गों और बाई पास का इस्तेमाल करने की भी अपील की गई है. आपको बता दें कि 10 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के साथ ही तमाम महत्वपूर्ण बैठकें होनी है. इसमें देश और विदेश की कई बड़ी हस्तियां शामिल होनी है. ऐसे में सभी की सुरक्षा को देखते हुए इन रास्तों पर कड़ी सुरक्षा की गई है.

    विदेशी मेहमानों और वीवीआईपी मूवमेंट में किसी भी तरह के कोई दिक्कत न हो इसलिए यातायात पुलिस समेत इन रास्तों पर सभी सुरक्षा एजेंसी सतर्क रहेंगी इसलिए आम जनता से यह अपील की गई है कि जितना हो सके 9 फरवरी से लेकर के 16 फरवरी तक इस पूरे रास्ते पर जाने से बचें.

    आपके शहर से (लखनऊ)

    लोगों को होना पड़ेगा परेशान
    इन रास्तों से आम जनता बड़ी संख्या में रोजाना गुजरती है. ज्यादातर इस रास्तों से लोग ऑफिस आते जाते हैं. ऐसे में इन रास्तों के प्रभावित होने से लोगों को इतने दिनों तक दिक्कतों का सामना जरूर करना पड़ेगा.

    Tags: Lucknow news, Uttar pradesh news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें